Nokia G42 का नया स्टोरेज वेरिएंट बजट सेगमेंट में भारत में लॉन्च

0
55

नई दिल्ली। Nokia G42 5G New Variant Launched: नोकिया ने बजट सेगमेंट में एक नया फोन लॉन्च किया है। इस महीने की शुरुआत में, Nokia ने घोषणा की थी कि वह भारत में Nokia G42 का एक नया स्टोरेज वेरिएंट लॉन्च करेगा। अब यह मॉडल आधिकारिक तौर पर सेल के लिए उपलब्ध हो गया है।

कीमत और उपलब्धता
Nokia G42 को पहली बार भारत में सितंबर 2023 में 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ लॉन्च किया गया था। अब, 4GB + 128GB विकल्प भी तीन कलर वेरिएंट में जारी किया गया है। इसमें सो पिंक, सो पर्पल और सो ग्रे वैरिएंट शामिल हैं। Nokia G42 5G की कीमत 9,999 रुपये (लगभग 121 अमेरिकी डॉलर) है और इसे ई-कॉमर्स साइट अमेजन के जरिये बेचा जा रहा है। इच्छुक खरीदारों के लिए ईएमआई ऑप्शन के साथ-साथ एक्सचेंज लाभ भी हैं।

स्पेसिफिकेशन्स: मेमोरी के अलावा, डिवाइस अन्य Nokia G42 मॉडल के समान ही है। इसमें HD+ रेजोल्यूशन और 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.56-इंच IPS LCD पैनल है। हुड के तहत, Nokia G42 क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 480+ SoC से लैस है।

बैटरी: इस डिवाइस को पावर देने के लिए फोन में 5,000mAh का बैटरी है, जो 20W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है।

कैमरा सेटअप: फोन के फ्रंट में 8-मेगापिक्सल का सेल्फी शूटर है, जबकि रियर में 50-मेगापिक्सल का ट्रिपल कैमरा सेटअप है। फोन में 5 जीबी तक वर्चुअल रैम है। फोन फेस अनलॉक, साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर, एनएफसी, 3.5 मिमी हेडफोन जैक और डुअल स्पीकर सेटअप शामिल हैं।