नई दिल्ली। शाओमी का पावरफुल प्रोसेसर से लैस Xiaomi 14 स्मार्टफोन 7 मार्च को भारत में लॉन्च होगा। यह फ्लैगशिप स्मार्टफोन पहले ही घरेलू मार्केट में पेश किया जा चुका है। इसको शाओमी ने बार्सेलोना में आयोजित हुए इवेंट के दौरान पेश किया था और अब इसे कंपनी भारत में लॉन्च करने वाली है। यहां बताने वाले हैं कि आप इसके लाइव इवेंट को कहां लाइव देख पाएंगे।
कहां देख पाएंगे लाइव इवेंट
Xiaomi 14 के लिए 7 मार्च को एक इवेंट का आयोजन किया जाएगा। इसमें कंपनी फ्लैगशिप फोन को लॉन्च करेगी। इसके लाइव इवेंट को शाओमी इंडिया के ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल्स पर लाइव देखा जा सकेगा। इसके लाइव इवेंट को शाओमी की वेबसाइट और यूट्यूब पर यूजर्स देख पाएंगे। बता दें इसके लिए शाम 7 बजे से इवेंट शुरू होगा।
संभावित कीमत
शाओमी 14 को चाइनीज बाजार में टेक कंपनी ने 4 स्टोरेज वेरिएंट के साथ लॉन्च किया है। इसकी शुरुआती कीमत 3999 युआन (46,000 रुपये लगभग) है जो कि 8GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि इस फोन को भारत में 40,000 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया जा सकता है।
स्पेसिफिकेशन
- परफॉर्मेंस- इस फोन में परफॉर्मेंस के लिए 4 एनएम तकनीक पर बेस्ड क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 ऑक्टा-कोर चिपसेट मिलता है।
- डिस्प्ले- फोन में 120 हर्टज के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करने वाली 6.36 इंच की पंच-होल Oled डिस्प्ले दी जाती है।
- कैमरा- फोन के बैक पैनल पर 50MP+ 50MP+ 64MP मेगापिक्सल टेलीफोटो लेंस दिया गया है।
- सेल्फी– सेल्फी शौकीनों के लिए 32 मेगापिक्सल का सेंसर इसमें दिया गया है।
- बैटरी- 4610 mAh की बैटरी इस फोन में दी गई है। इसे 90 वॉट की फास्ट चार्जर से चार्ज किया जा सकता है। इसके अलावा स्मार्टफोन 50w वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है।