संभागीय पुस्तकालय अध्यक्ष डॉ. दीपक की पुस्तक ‘वेकअप कॉल’ का विमोचन

0
111

कोटा। संभागीय पुस्तकालय अध्यक्ष डॉ. दीपक कुमार की बहु प्रतिक्षित पुस्तक दी कॉनसिक्युन्सेज ऑफ सीशियल मीडिया यूज़ एमोंगस्ट यूनिवर्सिटी स्कूल स्टूडेन्टस – ए ‘वेक अप कॉल’ का लोकार्पण गुरुवार को किया गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि महेन्द्र सिंह खींची निर्देशक भाषा एवं पुस्तकालय विभाग जयपुर, अध्यक्ष पूनम गुप्ता विशेषाधिकारी भाषा एवं पुस्तकालय विभाग जयपुर, डा एम.एल. अग्रवाल वरिष्ठ मनोचिकित्सक एवं समाजसेवी, जितेन्द्र निर्मोही, ख्यातनाम साहित्यकार डॉ. अतुल चतुर्वेदी, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी संयुक्त निदेशक शिक्षा विभाग कोटा, अम्बिका दत्त चतुर्वेदी पूर्व राजस्थान प्रशासनिक सेवा के अधिकारी एवं प्रधानाचार्या स्नेहलता शर्मा आदि मौजूद रहे।

इस अवसर पर कृति के लेखक डॉ. दीपक कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि इस पुस्तक का शीर्षक सेल्फ एक्सप्लेनेटरी है अर्थात वेक अप कॉल का मतलब है है, चेताना या जाग्रत करना। वर्तमान मे सोशियल मीडिया हमारे दैनिक जीवन का एक अभिन्न अंग बन गया है, जिससे हमारे वार्तालाप करने, संचार करने और जानकारियों को उपभोग करने के तरीके मे बदलाव आ रहा है।

यह पुस्तक, “यूनिवर्सिटी स्कूल के छात्रों के बीच सोशल मीडिया के उपयोग के परिणाम: ‘एक वेक-अप कॉल’ विश्वविद्यालय के स्कूल के छात्रों पर सोशल मीडिया के उपयोग के प्रभाव की एक व्यापक जांच है।

        पु