कोटा। रेलवे ने कोटा-गंगापुर मार्ग पर 5 एक्सप्रेस ट्रेनों में टिकट चेकिंग के दौरान 140 यात्रियों को बिना टिकट पकड़ कर 89 हजार रुपए से अधिक जुर्माना वसूला। मंडल वाणिज्य प्रबंधक आशीष रावलानी ने मंगलवार को कोटा-गंगापुर सिटी खण्ड 5 एक्सप्रेस ट्रेनों में औचक निरीक्षण किया।
गाड़ी संख्या 12947 अजीमाबाद एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 12903 गोल्डन टेम्पल एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 19721 जयपुर-बयाना एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 13239 पटना-कोटा एक्सप्रेस एवं गाड़ी संख्या 19038 अवध एक्सप्रेस में कुल 98 मामलें बिना टिकट यात्रा के एवं 42 अनुचित टिकट लेकर यात्रा करने वाले मामलें पकड़े गए।
इनसे क्रमशः 70,295 रुपए एवं 19,090 रुपए जुर्माना वसूला गया। कुल 140 पकड़े गए मामलें से रेलवे को कुल 89,385 रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ। टिकट चेकिंग ड्राईव में टिकट परीक्षक बीएल मीना, एसएस जांगिड, हरी सिंह, देवदीप कुमार, राजेश आरपीएफ निरीक्षक शिशपाल की विशेष भूमिका रही।