Realme के दो नए 5G फोन पावरफुल प्रोसेसर के साथ भारत में 6 मार्च को होंगे लॉन्च

0
87

नई दिल्ली। रियलमी कंपनी के नए स्मार्टफोन- Realme 12 और Realme 12+ भारत में 6 मार्च को लॉन्च होंगे। फोन्स की लॉन्च डेट का खुलासा एक टिपस्टर ने X पोस्ट करके किया। टिपस्टर के अनुसार रियलमी के ये फोन दोपहर 12 बजे लॉन्च किए जाएंगे।

पोस्ट में टिपस्टर ने अपकमिंग रियलमी 12+ 5G का फोटो शेयर किया है। यह फोन 24जीबी तक की रैम (12जीबी रियल+12जीबी वर्चुअल) के साथ आएगा। फोन का इंटरनल स्टोरेज 256जीबी का होगा। फोन में आपको 120Hz के रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले देखने को मिलेगा। फोन में कंपनी Sony LYT- 600 OIS पोर्ट्रेट कैमरा देने वाली है।

रियलमी 12+ फीचर्स: रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी इस फोन में 2400×1080 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.67 इंच का AMOLED डिस्प्ले ऑफर करने वाली है। यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। फोन 24जीबी तक की रैम और 256जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में आएगा। प्रोसेसर के तौर पर इस फोन में आपको मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7050 चिपसेट देखने को मिलेगा। फोटोग्राफी के लिए कंपनी इस फोन में एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे देने वाली है।

कैमरा : इनमें 50 मेगापिक्सल के मेन कैमरा के साथ एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल कैमरा और एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस शामिल होगा। फोन में ऑफर किया जाने वाला मेन कैमरा OIS यानी ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन फीचर के साथ आएगा। सेल्फी के लिए कंपनी इस फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा ऑफर करने वाली है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 5000mAh की बैटरी मिलेगी। यह बैटरी 67 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। ओएस की बात करें, तो फोन ऐंड्रॉयड 14 पर बेस्ड Realme UI 5.0 पर काम करेगा।