कोटा में प्याज 50 रुपए किलो तक बिका

0
1445

कोटा। प्याज की कीमतें आम आदमी की पहुंच से बाहर हो गई है। बाहर से आपूर्ति कम होने से कीमतें उछाल पर है। इस कारण प्याज का सोमवार को रिटेल (खुदरा) बाजार भाव 50 रुपए प्रति किलो रहा।

फल थोक सब्जीमंडी के व्यापारी भीखा भाई ने बताया कि अभी कोटा मंडी में प्याज की आवक कम हो रही है। संभावना है कि प्याज के वर्तमान में जो बाजार भाव चल रहे है, वह अभी करीब डेढ़ माह तक नीचे नहीं आएंगे।

सामान्य दिनों में फल थोक सब्जी मंडी में 4 से 5 हजार कट्‌टा प्याज की आवक रहती थी, उसमें काफी ज्यादा गिरावट आई है। व्यापारी वर्ग ने बताया कि किसानों द्वारा प्याज की खेती कम करने से संकट की स्थिति बनी है।

कोटा में मध्यप्रदेश के भानपुरा, रामपुरा, सोयत झालावाड़ जिले के भवानीमंडी बकानी क्षेत्र से सिर्फ 2 हजार कट्‌टा प्याज मंडी में रहा है। शहर में रोजाना 7 से 8 सौ कट्‌टा प्याज की खपत होती है। बाकी माल दिल्ली और यूपी जाने से प्याज के दामों में बढ़ोतरी एक सप्ताह में इन सब्जियों के भावों ऐसे आई तेजी है।