Vivo Y200e 5G स्मार्टफोन भारत में 22 फरवरी को 20 हजार से कम में लॉन्च होगा

0
95

नई दिल्ली। Vivo कंपनी का नया स्मार्टफोन Vivo Y200e 5G भारतीय बाजार में 22 फरवरी को लॉन्च होगा। अब तक फोन की कई लीक्स सामने आ चुके हैं और अब खुद कंपनी ने भारत में फोन के लॉन्च को टीज कर दिया है।

कंपनी अपने ऑफिशियल एक्स (पहले ट्विटर) हैंडल पर एक इमेज टीज करते हुए कलर और डिजाइन को टीज कर दिया है। साथ में कंपनी ने भारत की लॉन्च डेट को भी टीज कर दिया है। टीजर इमेज में लगे फोटो से फोन के डिजाइन और कलर ऑप्शन का भी खुलासा हो गया है। कंपनी इसे मिड-रेंज प्राइस रेंज में लॉन्च करेगी।

वीवो द्वारा शेयर किए गए टीजर से पता चलता है कि वीवो स्मार्टफोन में एक बड़ा रैक्टेंगुलर कैमरा मॉड्यूल से लैस करेगा। फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और एक एलईडी फ्लैशलाइट होगी। फोन को ऑरेंज और ब्लैक कलर में लॉन्च किया जाएगा। फोन के ऑरेंज कलर वेरिएंट में लेदरेट बैक पैनल मिलेगा, जो बेहद खूबसूरत दिखता है। टीजर में खुद कंपनी ने कंफर्म कर दिया है कि फोन 22 फरवरी को भारत में लॉन्च होगा। कहा जा रहा है इसकी कीमत 20 हजार से कम होगी।

संभावित स्पेफिकेशन
Vivo Y200e 5G हाल ही में लॉन्च हुए V200 5G फोन का दूसरा वेरिएंट होगा। इसे हाल ही में मॉडल नंबर V2336 के साथ बीआईएस सर्टिफिकेशन भी प्राप्त हुआ है। टिप्स्टर अभिषेक यादव के हालिया लीक से पता चलता है कि वीवो 20,000 रुपये से कम के सेगमेंट में स्मार्टफोन लॉन्च करेगा।

टिप्स्टर ने स्मार्टफोन के पूरे स्पेसिफिकेशन भी शेयर किए हैं। स्मार्टफोन के खास स्पेसिफिकेशन पहले गूगल प्ले कंसोल और गीकबेंच लिस्टिंग के माध्यम से लीक हुए थे। लीक के अनुसार, वीवो स्मार्टफोन को फुल एचडी प्लस रिजॉल्यूशन और 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ 6.67-इंच एमोलेड डिस्प्ले से लैस करेगा। डिस्प्ले 1200 निट्स की पीक ब्राइटनेस और सेल्फी कैमरे को रखने के लिए एक सेंटर पंच-होल कटआउट से लैस होगा।

अपकमिंग Vivo Y200e 5G क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 प्रोसेसर से लैस हो सकता है और 8GB रैम (8GB वर्चुअल रैम के साथ) और 128GB स्टोरेज को सपोर्ट करता है। इसके अलावा, स्मार्टफोन 50 मेगापिक्सेल मेन रियर कैमरा, 16 मेगापिक्सेल सेल्फी कैमरा, डुअल स्टीरियो स्पीकर, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और 44W फास्ट चार्जिंग के साथ 5000mAh की बैटरी के साथ आ सकता है।