मुंबई। Stock Market Closed: शेयर बाजार हफ्ते के पहले कारोबारी दिन बड़ी गिरावट के साथ बंद हुए। इस दौरान बैंकिंग, ऑटो, फाइनेंशियल सर्विसेज, एफएमसीजी, मेटल, रियल्टी और ऑयल एंड गैस सेक्टर के शेयरों मुनाफावसूली दिखी। सोमवार को सेंसेक्स 523.00 (0.73%) अंकों की गिरावट के साथ 71,072.49 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं दूसरी ओर, निफ्टी 166.46 (0.76%) अंक टूटकर 21,616.05 के स्तर पर बंद हुआ।
हालांकि हफ्ते के पहले कारोबारी दिन आईटी, फार्मा और हेल्थकेयर सेक्टर के शेयरों में खरीदारी दिखी। तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex Today) आज मजबूती के साथ 71,722.31 अंक पर खुला। हालांकि, बाजार ज्यादा देर तक मजबूती को बरकरार नहीं रख सका और कुछ ही देर बाद लाल निशान में चला गया। अंत में सेंसेक्स 0.73 प्रतिशत या 523.00 अंक गिरकर 71,072.49 पर बंद हुआ।
इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी-50 (Nifty-50) भी 0.76 प्रतिशत या 166.45 अंक की गिरावट लेकर 21,616.05 के लेवल पर बंद हुआ। इसके अलावा बीएसई मिडकैप इंडेक्स में 2.6 फीसदी और बीएसई स्मॉलकैप में 3.12 फीसदी की गिरावट के साथ व्यापक बाजारों को बड़ा नुकसान हुआ।तीस शेयरों वाले बीएसई सेंसेक्स में 22 कंपनियों के शेयर लाल निशान में बंद हुए, जबकि निफ्टी-50 के 34 घटकों ने नुकसान के साथ बंद किया।
टॉप गेनर्स एंड लूजर्स
विप्रो, एचसीएल टेक (HCL Tech) , महिंद्रा एंड महिंद्रा और नेस्ले उन नौ शेयरों में शामिल थे जो बाजार में गिरावट के बावजूद चढ़कर बंद हुए।एनटीपीसी, टाटा स्टील, एसबीआई (SBI) और इंडसइंड बैंक के शेयर में सबसे ज्यादा गिरावट दर्ज की गई।
आज इन कंपनियों के तिमाही नतीजे
आज 63मून्स, ऑलकार्गो लॉजिस्टिक्स, अवध शुगर, बीएएसएफ, भारत फोर्ज, बीएलएस इंटरनेशनल सर्विसेज, केमप्लास्ट सनमार, कोल इंडिया, एडलवाइस फाइनेंशियल सर्विसेज, हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स, मझगोंडॉक शिपबिल्डर्स और संवर्धन मदरसन इंटरनेशनल समेत एनएचपीसी अपने तिमाही के नतीजे जारी करेंगी।
वैश्विक बाजार का हाल
लूनर न्यू ईयर (Lunar New Year) की छुट्टियों के कारण हांगकांग, चीन, जापान, ताइवान और दक्षिण कोरिया सहित बाजार बंद हैं। ऑस्ट्रेलिया में ASX 200 0.2 प्रतिशत कम पर कारोबार करता दिखा। शुक्रवार को अमेरिकी शेयर बाजार में मिला-जुला कारोबार देखने को मिला था। एसएंडपी 500 0.57 प्रतिशत बढ़कर पहली बार प्रमुख 5,000 स्तर से ऊपर बंद हुआ। नैस्डैक 1.25 प्रतिशत चढ़ा जबकि डॉव जोन्स 0.14 प्रतिशत गिर गया।