Huawei Enjoy 70 Pro स्मार्टफोन 108MP कैमरा और 40W चार्जिंग के साथ लॉन्च

0
67

नई दिल्ली। हुआवे कम्पनी ने अपना नया डिवायस 108MP कैमरे वाला Huawei Enjoy 70 Pro स्मार्टफोन चीन में लॉन्च कर दिया है। कंपनी का यह लेटेस्ट फोन कई जबर्दस्त फीचर्स से लैस है। इस फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है। यह बैटरी 40W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन में कंपनी पावरफुल प्रोसेसर और दमदार डिस्प्ले भी ऑफर कर रही है।

फीचर्स और स्पेसिफिकेशन: कंपनी इस फोन में फुल एचडी रेजॉलूशन के साथ 6.7 इंच का LCD पैनल दे रही है। यह डिस्प्ले ऑल्वेज ऑन डिस्प्ले फीचर के साथ आता है। इससे यूजर्स को टाइम और नोटिफिकेशन देखने के लिए बार-बार फोन की स्क्रीन को मैन्युअली ऑन करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। हुवावे ने इस फोन को दो वेरिएंट 8जीबी+128जीबी और 8जीबी+256जीबी में लॉन्च किया है।

प्रोसेसर: इस फोन में स्नैपड्रैगन 680 चिपसेट मौजूद है।

कलर ऑप्शन: हुवावे का यह फोन तीन कलर ऑप्शन- ऑब्सीडियन ब्लैक, स्नोई वाइट और एमरल्ड ग्रीन में लॉन्च किया गया है।

कैमरा : फोटोग्राफी के लिए कंपनी इस फोन में एलईडी फ्लैश के साथ दो कैमरे दे रही है। इनमें 108 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर शामिल है। वहीं, सेल्फी के लिए इस फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर दिया गया है।

बैटरी: फोन में दी गई बैटरी 5000mAh की है। यह बैटरी 40 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कंपनी का दावा है कि इस चार्जिंग टेक्नोलॉजी की मदद से फोन की बैटरी 30 मिनट में 62% तक चार्ज हो जाती है।

कनेक्टिविटी: फोन में वाई-फाई 5, ब्लूटूथ 5 और यूएसबी टाइप-C पोर्ट जैसे ऑप्शन दिए गए हैं। इसकी शुरुआती कीमत चीन में 1449 युआन (करीब 16,800 रुपये) है।