शेयर बाजार नए शिखर पर, निवेशकों की संपत्ति 12.80 लाख करोड़ रुपये बढ़ी

0
90

मुंबई। Stock market closed: शेयर बाजार में लगातार पांचवें दिन की तेजी के साथ निवेशकों की संपत्ति 12.80 लाख करोड़ रुपये बढ़ गयी। देश की वृहद आर्थिक बुनियाद को लेकर उम्मीद तथा विदेशी संस्थागत निवेशकों के नये सिरे से पूंजी प्रवाह के बीच बाजार में तेजी आई।

घरेलू शेयर बाजार के ऑल टाइम हाई पर पहुंचने का सिलसिला मंथली एक्सपायरी के दिन भी जारी रहा। हफ्ते के तीसरे करोबारी दिन सेंसेक्स 371.95 (0.51%) अंकों की बढ़त के साथ पहली बार 72,410.38 अंकों के लेवल पर बंद हुआ। वहीं दूसरी ओर, निफ्टी 123.96 (0.57%) अंकों की मजबूती के साथ पहली बार 21,778.70 अंकों पर पहुंचकर बंद होने में सफल रहा।

गुरुवार के कारोबारी सेशन के दौरान सबसे ज्यादा खरीदारी ऑटो, एफएमसीजी, फार्मा, मेटल और पीएसयू बैंकिंग शेयरों में दिखा। वहीं आईटी सेक्टर के शेयरों में इस दौरान बिकवाली दिखी। इससे पहले बुधवार को सेंसेक्स 701 अंकों की उछाल के साथ पहली बार 72,038 के स्तर पर पहुंचा था।

निफ्टी टॉप गेनर: आज शुरुआती कारोबार में जेएसडब्ल्यू स्टील करीब 1 फीसद ऊपर 884.35 रुपये पर ट्रेड कर रहा था। नेस्ले इंडिया 0.95 फीसद की बढ़त के साथ 25965.1 रुपये पर था। एनटीपीसी में 0.93 फीसद की तेजी थी और यह 308.90 रुपये पर ट्रेड कर रहा था। एसबीआई लाईफ और महिंद्रा एंड महिंद्रा भी टॉप गेनर में थे।

निफ्टी टॉप लूजर: निफ्टी टॉप लूजर की लिस्ट में एशियन पेंट्स 0.35 फीसद नीचे 3392.60 रुपये पर कारोबार कर रहा था। ब्रिटानिया में 0.32 फीसद की गिरावट थी। यह 5200.25 रुपये पर ट्रेड कर रहा था। डॉक्टर रेड्डी लैब गिरावट के साथ 5698.50 रुपये, बजाज ऑटो 6692.25 रुपये और अल्ट्राटेक सीमेंट 10413.60 रुपये पर थे।