कोटा। Trains canceled: मथुरा स्टेशन पर यार्ड रिमॉडलिंग के कारण कोटा की चार एक्सप्रेस ट्रेनें निरस्त रहेंगी। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रोहित मालवीय ने बताया कि उत्तर मध्य रेलवे, आगरा मंडल के मथुरा स्टेशन पर यार्ड रिमाँड्लिंग के तहत नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य 27 नवंबर 2023 से 21 मार्च 2024 तक किया जा रहा है। इस कार्य के पूर्ण होते ही गाडियों के परिचालन में गतिशीलता आयेगी। इस कार्य के चलते कोटा से प्रारम्भ होने वाली इन गाड़ियों को निरस्त किया गया है।
कोटा से प्रारंभ होने वाली निरस्त गई ट्रेनें
- गाड़ी संख्या 12059/12060 कोटा-हजरत निजामुद्दीन-कोटा जनशताब्दी एक्सप्रेस, कोटा से 27 दिसम्बर, 2023 , 1, 3 जनवरी एवं 9 से 31 जनवरी और 1 से 5 फरवरी 2024 तक तथा हजरत निजामुद्दीन से 3 जनवरी, 9 से 31 जनवरी एवं 1 से 5 फरवरी 2024 तक निरस्त रहेगी।
- गाड़ी संख्या 19803/19804 कोटा-श्री माता वैष्णों देवी कटरा-कोटा एक्सप्रेस, कोटा से 13, 20, 27 जनवरी एवं 3 फरवरी,2024 तथा श्री माता वैष्णों देवी कटरा से 14, 21, 28 जनवरी एवं 4 फरवरी 2024 को निरस्त रहेगी।
- गाड़ी संख्या 20985/20986 कोटा-मार्टियर कैप्टन तुषार महाजन(उधमपुर)-कोटा एक्सप्रेस, कोटा से 10, 17, 24 एवं 31 जनवरी तथा मार्टियर कैप्टन तुषार महाजन (उधमपुर) से 11, 18, 25 जनवरी एवं 1 फरवरी 2024 को निरस्त रहेगी।
- गाड़ी संख्या 12401/12402 कोटा-देहरादून-कोटा एक्सप्रेस, कोटा से 9 जनवरी से 5 फरवरी 2024 तक तथा देहरादून से 8 जनवरी से 4 फरवरी 2024 तक निरस्त रहेगी।