कांग्रेस की हार के बाद सीएम अशोक गहलोत ने राज्यपाल को इस्तीफा सौंपा

0
42

जयपुर। राजस्थान में ​विधानसभा चुनाव के नतीजों में बीजेपी की जीत और कांग्रेस की हार के बाद सीएम अशोक गहलोत ने आज शाम राजभवन जाकर राज्यपाल कलराज मिश्र को मुख्यमंत्री पद से अपना इस्तीफा सौंप दिया। गहलोत ने नतीजे आने के बाद कांग्रेस वॉर रूम में बैठकर पर्यवेक्षक भूपेंद्र हुड्डा और वरिष्ठ नेताओं से भी चर्चा की। गहलोत ने इस्तीफा देने से पहले कांग्रेस वॉर रूम में प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की।

सीएम शाम करीब सवा छह बजे राजभवन पहुंचे। वहां सीएम गहलोत ने राज्यपाल कलराज मिश्र को अपना इस्तीफा सौंपा। इस बीच बीजेपी में नई सरकार के गठन को लेकर कवायद तेज हो गई है, बीजेपी जल्द ही अपने पर्यवेक्षकों को दिल्ली से जयपुर भेजेगी।

कांग्रेस के मंत्री हारे
बीडी कल्ला, परसादी लाल, ममता भूपेश, प्रताप सिंह खाचरिवास, राजेंद्र यादव, अर्जुन बामनिया, भंवर सिंह भाटी, जाहिदा खान, शकुंतला रावत, गोविंद राम मेघवाल, भजनलाल जाटव, सालेह मोहम्मद, उदयलाल आंजना, रमेश मीणा, विश्वेंद्र सिंह, प्रमोद जैन भाया और सुखराम विश्नोई।

कांग्रेस के विधायक हारे
रघु शर्मा, बाबूलाल नागर, वीरेंद्र चौधरी, कृष्णा पूनिया, वेद प्रकाश सोलंकी, गोपाल मीणा, ओमप्रकाश हुडला, महादेव सिंह-खंडेला, खुशवीर सिंह, संयम लोढ़ा-सिरोही, गंगादेवी, राजकुमार शर्मा, दीपेंद्र सिंह शेखावत, इंद्रराज गुर्जर, नसीम अख्तर, मंजू देवी, विजय पाल मिर्धा, महेंद्र चौधरी, खुशवीर सिंह, मीना कंवर, मनीशा पंवार, रूपाराम, संयम लोढ़ा, प्रीति गजेंद्र शक्तावत, राजेंद्र सिंह बिधूड़ी और सीपी जोशी।

स्पष्ट बहुमत के साथ सत्ता में लौटी बीजेपी
राजस्थान में बीजेपी स्पष्ट बहुमत के साथ सत्ता में लौट रही है। इसके बाद अब सीएम फेस को लेकर कवायद शुरू हो गई है। कल शाम को या परसों विधायक दल की बैठक हो सकती है। अब विधायक दल की बैठक का समय मुकर्रर करने की तैयारी की जा रही है। सीएम के चयन के लिए बीजेपी आलाकमान पर्यवेक्षक जयपुर भेजेंगे। उसके बाद विधायको की राय पर पार्लियामेंट्री बोर्ड सीएम का नाम तय करेगा।