ट्रांसपोर्ट कम्पनीज एसोसिएशन की आमसभा में 65 वर्ष के अधिक आयु के ट्रांसपोर्टर सम्मानित

0
49

कोटा। ट्रांसपोर्ट कम्पनीज एसोसिएशन के द्वारा पोरवाल भवन में आमसभा व दीपावली मिलन समारोह आयोजित किया गया। अध्यक्ष अध्यक्ष अश्वनी कुमार शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित आम सभा में को विगत वर्ष के कार्यों से अवगत करवाया गया और सर्वसम्मति से आगामी फरवरी माह में चुनाव करवाने का प्रस्ताव पारित किया गया।

सचिव प्रमोद कुमार गर्ग ने अपने आय-व्यय का ब्यौरा सदन के पटल पर रखा और उसे अनुमोदित करवाया। अध्यक्ष शर्मा ने बताया कि बैठक के उपरान्त दीपावली मिलन समारोह आयोजित किया गया। सदस्यों ने उत्साह व उमंग से दीपावली मिलन में भाग लिया। इस अवसर 65 वर्ष से अधिक की आयु वाले सदस्यों को माला व शॉल पहनाकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में उपाध्यक्ष पंकज खण्डेलवाल, कोषाध्यक्ष विनोद कुमार जैन, सहसचिव दीपक बाहेती संगठन मंत्री संदीप पारीक, प्रचार मंत्री मनोज रायका, एसोसिएशन के वरिष्ठ सदस्य जेपी शर्मा, मधु खण्डेलवाल, निगम शर्मा, सुंदरलाल जैन, जगदीश बाहेती, जितेन्द्र कुमार जैन, मुकुट बिहारी खण्डेलवाल, दीपक अग्रवाल, सुभाष बजाज सहित कई सदस्य उपस्थित रहे।