भामाशाह मंडी में धनिया की बोली से कारोबार शुरू, मुहूर्त में पहला ढेर 11,111 रुपये बिका

0
82
भामाशाह अनाज मंडी में धनिया की बोली लगाकर कारोबार का शुभारंभ करते स्पीकर ओम बिरला।

नीलामी का शुभारंभ लोक सभा स्पीकर ओम बिरला ने किया

कोटा। भामाशाह अनाज मंडी में गुरुवार को पांच दिवसीय दीपोत्सव के अवकाश के बाद धनिया की बोली से कारोबार शुरू हुआ। मुहूर्त के सौदों में ग्रीन धनिया का पहला ढेर 11,111 रुपये क्विंटल बिका जो विनोद कुमार दीपक कुमार फर्म के विनोद कुमार ने ख़रीदा।

कारोबारी सूत्रों के अनुसार सुबह 10:30 बजे धनिया के मुहूर्त से कारोबार शुरू हुआ। नीलामी का शुभारंभ लोक सभा स्पीकर ओम बिरला ने धनिया के एक ढेर की 7501 रुपये बोली लगाकर किया। इससे पहले सुबह 9:30 बजे मंडी गेट पर स्थित भामाशाह गणेश जी की पूजा अर्चना की गई। इसके बाद सेठ भामाशाह की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया।

मुहूर्त की नीलामी में पारस ट्रेंडिंग कंपनी हेमंत जैन, मुरलीधर अशोक कुमार से मुरलीधर, उत्तम ट्रेडिंग से श्रीकुमार जैन, रामस्वरूप जुगलकिशोर से जुगुल किशोर, महावीर प्रसाद राजमल से महावीर प्रसाद, शिव ट्रेडिंग से महेश खंडेलवाल सहित कई व्यापारियों ने बोली लगाई। इस अवसर पर कोटा ग्रेन एंड सीड्स मर्चेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अविनाश राठी, महामंत्री महेश खंडेलवाल समेत समस्त कार्यकारिणी एवं पदाधिकारी मौजूद थे।

प्लांटों की लिवाली निकलने से सोयाबीन 250, धान (1718 ) 150 रुपये, सरसों 100 रुपये और उड़द 100 रुपये प्रति क्विंटल तेज बिका। सटोरिया गतिविधियों से धनिया 250 रुपये प्रति क्विंटल ऊंचा बिका। आवक की कमी से लहसुन 1000 रुपये प्रति क्विंटल उछल गया। मंडी में सभी जिंसों की मिलाकर करीब दो लाख कट्टे की आवक रही। जिंसों के भाव रुपये प्रति क्विंटल इस प्रकार रहे-

गेहूं लस्टर 2500 से 2525, गेहूं एवरेज 2550 से 2650 गेहूं बेस्ट 2600 से 2951 मक्का लाल नई 1800 से 2100 देशी लाल बेस्ट 2200 से 2300, मक्का सफेद 2200 से 2500, जौ 1600 से 1900, बाजरा नया 1900 से 2150, ज्वार शंकर 2300 से 3100 रुपये प्रति क्विंटल।

धान (1509) 3000 से 3600 धान (1718) 3500 से 4231 धान पूसा (DP) 3400 से 4050 रुपये प्रति क्विंटल। चना देशी बेस्ट 5800 से 6000, चना मौसमी 5500 से 6000, चना पेप्सी 5000 से 6000 रुपये प्रति क्विंटल।

उड़द नया 5800 से 9421, मूंग नया 6000 से 7800 रुपये प्रति क्विंटल। तिल्ली 12000 से 15000 सोयाबीन 4500 से 5451, सरसों 5000 से 5600, अलसी 4300 से 4800 रुपये प्रति क्विंटल।

धनिया रेन डेमेज 5400 से 6300 धनिया बादामी 6300 से 7300 धनिया ईगल 7300 से 8000 धनिया रंगदार 8000 से 9000 रुपये प्रति क्विंटल। ग्वार 4500 से 5400, लहसुन 5000 से 21000 कलौंजी 14000 से 16000 मैथी 5500 से 6100 रुपये प्रति क्विंटल।