नई दिल्ली। IREDA IPO केंद्र के स्वामित्व वाली इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी (IREDA) का आईपीओ 21 नवंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और निवेशक इस इश्यू में 23 नवंबर तक दांव लगा सकते हैं। बता दें कि पिछले साल मई में लाइफ इंश्योरेंस कॉर्प के पब्लिक इश्यू के बाद यह किसी पब्लिक कंपनी का पहला आईपीओ होगा।
सार्वजनिक क्षेत्र की इरेडा के आईपीओ में 40.31 करोड़ नए शेयर जारी किए जाएंगे। इसके अलावा भारत सरकार द्वारा 26.88 करोड़ शेयरों की बिक्री का प्रस्ताव शामिल है। इश्यू के लिए प्राइस बैंड की घोषणा जल्द ही की जाएगी। कंपनी ने अपने कर्मचारियों के लिए 18.75 लाख इक्विटी शेयर रिजर्व किए हैं। कर्मचारी भाग को छोड़कर प्रस्ताव इश्यू फ्रेश है।
इश्यू साइज का आधा हिस्सा योग्य संस्थागत खरीदारों के लिए रिजर्व है और 15 प्रतिशत उच्च नेटवर्थ व्यक्तियों के लिए आरक्षित है। साथ ही नेट इश्यू साइज के शेष 35 प्रतिशत शेयर रिटेल निवेशकों के लिए अलग रखे गए हैं।