Stock Market: सपाट बंद हुआ बाजार, निफ्टी 19400 के पार बरकरार

0
52

मुंबई। Stock Market Closed: घरेलू शेयर बाजार में हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन सपाट क्लोजिंग हुई। बाजार के प्रमुख इंडेक्स सपाट खुलकर उतार-चढ़ाव के बाद सपाट ही बंद हुए। इस दौरान सेंसेक्स 16.29 (0.02%) अंकों की गिरावट के साथ 64,942.40 के स्तर पर जबकि निफ्टी 5.05 (0.03%) अंक फिसलकर 19,406.70 के स्तर पर बंद हुआ।

बाजार पर रियल्टी, कंज्युमर ड्यूरेबल और ऑटो सेक्टर के शेयरों से दबाव बना, जबकि बैंकिंग और फार्मा सेक्टर में खरीदारी से निचले स्तरों से इसे सपोर्ट मिला। इससे पहले सोमवार को बीएसई सेंसेक्स 594 अंकों की बढ़त के साथ 64,958 के स्तर पर बंद हुआ था।