Gold Investment: क्या दिवाली से पहले सोना 62 हजार के पार होगा

0
51

नई दिल्ली। Gold-Silver Price Today: दिवाली से पहले ही सोना 62000 प्रति 10 ग्राम की ओर कदम बढ़ा चुका है। सोने से कंधा मिलाकर चल रही चांदी भी 72300 के पार चली गई है। आज एमसीएक्स पर 24 कैरेट सोने का 5 दिसंबर का वायदा भाव 61373 रुपये पर पहुंच गया, जबकि, चांदी 72320 रुपये प्रति किलो पर ट्रेड कर रही है।

दूसरी ओर आज सर्राफा बाजारों में 24 कैरेट सोने का भाव शुक्रवार के बंद भाव 60825 रुपये की तुलना में 511 रुपये प्रति 10 ग्राम महंगा होकर 61336 रुपये पर खुला। जबकि, चांदी के भाव में 395 रुपये प्रति किलो की उछाल दर्ज की गई।

अब यह 71338 रुपये से चढ़कर 71733 रुपये पर पहुंच गई है। सोना अब अपने ऑल टाइम हाई 61739 रुपये से केवल 403 रुपये ही सस्ता रह गया है। जबकि, चांदी 5 मई के रेट की तुलना में करीब 6000 रुपये सस्ती है।

आईबीजेए के मुताबिक सोमवार को सर्राफा बाजारों 24 कैरेट सोना 61336 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट से खुला। इसी तरह 23 कैरेट गोल्ड 61091 रुपये के रेट से खुला और 22 कैरेट गोल्ड भी 56183 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट से खुला।18 कैरेट गोल्ड आज 383 रुपये महंगा होकर 46002 रुपये पर पहुंच गया जबकि, चांदी 395 रुपये प्रति किलो चढ़कर 7133 रुपये पर पहुंच गई।

18 कैरेट गोल्ड की कीमत 45619 रुपये प्रति 10 ग्राम और 14 कैरेट सोने की कीमत 35583 रुपये रही। चांदी 71335 रुपये पर खुलने के बाद और कम होकर 70906 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई। इस रेट पर जीएसटी और ज्वेलरी मेकिंग चार्ज नहीं लगे हैं। बता दें 5 मई को सर्राफा बाजारों में 24 कैरेट सोने का हाजिर भाव ऑल टाइम हाई 61739 रुपये पर पहुंच गया था। वहीं, चांदी इस दिन 77280 रुपये प्रति किलो थी।

क्यों बढ़ रही सोने-चांदी की कीमत: केडिया कमोडिटिज के प्रसीडेंट अजय केडिया कहते हैं कि इजरायल-फिलिस्तीन युद्ध मिडिल-ईस्ट में फैल रहा है। मीडिल-ईस्ट में बढ़ते तनाव के बीच इंटरनेशनल मार्केट में सोने का भाव चढ़ रहा है। ऐसे में सोने-चांदी की कीमतों में तेजी महंगाई को काबू में करने के लिए बैंकों ने भी अपना गोल्डरिजर्व बढ़ाया है जिससे सोने की मांग और बढ़ गई है। सोना अभी और नए रिकॉर्ड बना सकता है। वैश्विक स्तर पर कीमतें 2000 डॉलर प्रति औंस के स्तर तक पहुंचने की उम्मीद है। घरेलू स्तर पर यह दर 62,000 रुपये प्रति 10 ग्राम से अधिक के अपने पिछले उच्चतम स्तर को छू सकती है।