टाटा हैरियर फेसलिफ्ट की वैरिएंट वाइज कीमतें लीक, यहां देखिए लिस्ट

0
103

नई दिल्ली। Tata harrier facelift Price: टाटा मोटर्स अपनी फ्लैगशिप SUV हैरियर से पर्दा उठा चुकी है। जिसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 15.49 लाख रुपए है। ये इसकी इंट्रोडक्टरी कीमत है, जिसे बाद में बढ़ा दिया जाएगा। नई सफारी की तर्ज पर हैरियर फेसलिफ्ट को भी एक्सटीरियर और इंटीरियर में बड़े बदलाव देने के साथ नए फीचर्स से लोड किया गया है।

इसे आप 25,000 रुपए का टोकन देकर बुक कर सकते हैं। अब इसके सभी वैरिएंट की कीमतें सामने आ गई हैं। इस SUV में 2-लीटर टर्बो डीजल इंजन दिया है, जिसे मैनुअल या ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है। चलिए आपको इन सभी की कीमतें दिखाते हैं।

स्टाइल और डिजाइन: 2023 टाटा हैरियर के चेहरे में सबसे बड़ा बदलाव हुआ है जहां नई ग्रिल और दो हिस्सों में बंटा हेडलैंप डिजाइन मिला है। ये पूरी तरह एलईडी लाइट्स से लैस और अगले हिस्से को घेरता एलईडी लाइटबार भी यहां मिला है। अगला बंपर भी दो हिस्सों में बंटा है जो ग्लॉस ब्लैक बैंड के साथ आया है। नए 18 और 19 इंच के अलॉय इसे अच्छा लुक दे रहे हैं जो सिर्फ डार्क वेरिएंट में मिले हैं। इंटीरियर को बड़े पैमाने पर बदला गया है जिसमें पूरी तरह बदला हुआ डैशबोर्ड अब ग्लॉस ब्लैक सरफेस में आया है। एसयूवी के डैशबोर्ड पर भी एलईडी एंबिएंट लाइटिंग की पतली पट्टियां मिली हैं।

फीचर्स : नई टाटा हैरियर के साथ 10.25-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, नया चार स्पोक वाला स्टीयरिंग व्हील, ऑटोमैटिक वेरिएंट में नए ड्राइव सिलेक्टर, रोटरी नॉब वाले ड्राइव सिलेक्टर के साथ डिजिटल डिस्प्ले, डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, 10-स्पीकर वाला जेबीएल साउंड सिस्टम, रियर विंडो शेड्स, 360 डिग्री कैमरा और पैनारमिक सनरूफ जैसे कई फीचर्स मिले हैं। सेफ्टी की बात करें तो सस्ते वेरिएंट्स में 6 और महंगे में 7 एयरबैग्स, एडीएएस, हिल होल्ड कंट्रोल, सभी यात्रियों के लिए 3 पॉइंट सीटबेल्ट और रिमाइंडर्स जैसे फीचर्स मिले हैं। ये भी बता दें कि नई हैरियर को ग्लोबल एनकैप ने सेफ्टी में पूरी 5 सितारा रेटिंग दी है।

इंजन : टाटा मोटर्स ने हैरियर फेसलिफ्ट के साथ पहले जैसा 2.0-लीटर डीजल इंजन दिया है जो 170 एचपी ताकत और 350 एनएम पीक टॉर्क बनाता है। ये 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस है। ऑटोमैटिक गियरबॉक्स को सिर्फ एडवेंचर प्लस वेरिएंट के साथ उपलब्ध कराया गया है। यहां 3 टेरेन रिस्पॉन्स मोड्स मिले हैं जिनमें नॉर्मल, रफ और वेट शामिल हैं, इसके साथ तीन ड्राइविंग मोड्स – ईको, सिटी और स्पोर्ट भी मिले हैं। बेहतर ड्राइविंग एक्सपीरियंस के लिए एसयूवी के सस्पेंशन को भी बेहतर बनाया गया है। इसका मुकाबला महिंद्रा एक्सयूवी700, ह्यून्दे क्रेटा और एमजी हैक्टर के साथ जीप कम्पास से शुरू हो गया है।