25 हजार का लैपटॉप ऑफर में मात्र 14499 में खरीदने का मौका

0
131

नई दिल्ली। JioBook 11 Amazon offer: लैपटॉप खरीदने का प्लान है तो आपके लिए अच्छी खबर है। Amazon Great Indian Festival सेल में जियो का नया लैपटॉप, बंपर छूट के साथ 15 हजार रुपये से भी कम कीमत में मिल रहा है। बता दें कि जियो ने अगस्त में JioBook 11 लैपटॉप को लॉन्च किया था, जिसे लेकर जियो का दावा है कि यह बेसिक काम और छात्रों के लिए एक परफेक्ट है।

टेलीकॉमटॉक की रिपोर्ट के अनुसार, लॉन्च के समय, जियो ने कहा था कि JioBook 11 भारत में 5 अगस्त, 2023 से 16,499 रुपये के एक स्पेशल इंट्रोडक्टरी ऑफर के रूप में उपलब्ध होगा, जो स्टॉक खत्म होने तक वैध होगा। हालांकि, अब JioBook 11 2023 लिमिटेड पीरियड ऑफर के साथ Amazon और JioMart पर इससे भी कम कीमत में मिल रहा है। चलिए डिटेल में बताते हैं इस धांसू ऑफर के बारे में सबकुछ…

दरअसल, JioBook 11 (2023) लैपटॉप की एमआरपी 25,000 रुपये है। लेकिन अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल 2023 सेल में मिल रहे स्पेशल ऑफर के तहत, JioBook 16,499 रुपये के बजाए मात्र 14,499 रुपये में मिल रहा है। यह JioMart पर भी इसी कीमत पर उपलब्ध है। इसके अलावा, डील को और भी आकर्षक बनाने के लिए लैपटॉप पर नो कॉस्ट ईएमआई, बैंक डिस्काउंट जैसे अन्य ऑफर भी मिल रहे हैं। यानी इस समय लैपटॉप एमआरपी से 10,501 रुपये कम में मिल रहा है। अमेजन इस पर 10,150 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी दे रहा है।

JioBook 11 (2023) की खासियत
लैपटॉप सिर्फ 990 ग्राम वजनी है और यह JioOS पर चलता है और केवल ब्लू कलर ऑप्शन में आता है। JioBook 11 लैपटॉप में 4GB रैम, 64GB स्टोरेज है, जो 256GB तक एक्सपेंडेबल है। यह मीडियाटेक एमटी 8788 ऑक्टा कोर 2.0 GHz ARM V8-A 64-बिट प्रोसेसर से लैस है। कंपनी का कहना है इसमें 8 घंटे की बैटरी लाइफ मिलती है। इसमें 4G LTE और वाई-फाई का सपोर्ट मिलता है। इसमें वायरलेस स्कैनिंग और प्रिटिंग का सपोर्ट भी मिलता है।

लैपटॉप में 11.6 इंच का एंटी ग्लेयर एचडी डिस्प्ले, 2 मेगापिक्सेल का एचडी वेबकैम और स्टीरियो स्पीकर भी है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें दो यूएसबी पोर्ट भी मिलते हैं। JioBook चुनने वाले उपभोक्ताओं को DigiBoxx के साथ बिना किसी अतिरिक्त कीमत के 100GB क्लाउड स्टोरेज भी मिलेगा। इसके अलावा, ग्राहकों को एक साल के लिए क्विक हील एंटीवायरस प्रोटेक्शन भी प्रदान की जाएगी।