नई दिल्ली। Stock Market Closed : वैश्विक बाजारों से मिलेजुले रुख के बीच घरेलू शेयर बाजार बुधवारको लाल और हरे निशान में झूलने के बाद मामूली गिरावट लेते हुए लगभग सपाट बंद हुए।
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने मंगलवार को देश में ऑटो और फार्मा इंपोर्ट पर 25% टैरिफ लगाने का ऐलान किया है। ट्रंप की इस घोषणा के बाद फार्मा और आईटी स्टॉक्स गिर गया। इस वजह से हैवी वेटेज वाले फाइनेंशियल स्टॉक्स में तेजी का बाजार को फायदा नहीं मिल सका। ट्रंप ने सेमीकंडक्टर चिप पर भी 25% टैरिफ लगाने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि नए टैरिफ 2 अप्रैल से लागू हो जाएंगे।
तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स आज (Bse Sensex today) गिरावट लेकर 75,787 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान यह 75,581 अंक तक फिसल गया था। अंत में सेंसेक्स 28.21 अंक या 0.04% की गिरावट लेकर 75,939.18 पर बंद हुआ।
इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी50 (Nifty50) भी गिरावट में ओपन हुआ। कारोबार के दौरान यह 23,049 अंक के हाई और 22,814 अंक के लो लेवल तक चला गया था। अंत में यह 12.40 अंक या 0.05% गिरकर 22,932 पर क्लोज हुआ।
टॉप लूजर्स
आईटी स्टॉक्स पर आज दबाव देखना को मिला। टीसीएस का शेयर सबसे ज्यादा 2.28% गिरकर बंद हुआ। इसके अलावा इन्फोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, सनफार्मा, भारती एयरटेल, पावर ग्रिड, एचसीएल टेक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टेक महिंद्रा, बजाज फिनसर्व प्रमुख रूप से गिरावट में रहे।
ब्रोडर मार्केट में आज आई तेजी
ब्रोडर इंडेक्स स्मॉलकैप और मिडकैप में आज 2.4% और 1.6% की वृद्धि हुई। हालांकि, इंडेक्स सितंबर और दिसंबर में अपने ऑल टाइम हाई लेवल से अभी भी क्रमशः 21.25% और 17.1% नीचे कारोबार कर रहे हैं।