रेखा बनी दिल्ली की चौथी महिला मुख्यमंत्री, प्रवेश वर्मा, कपिल मिश्रा भी कैबिनेट में

0
14

नई दिल्ली। Delhi CM Oath Ceremony: दिल्ली की शालीमार बाग विधानसभा सीट से पहली बार विधायक बनीं बीजेपी नेता रेखा गुप्ता ने आज मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के लिए यह एक ऐतिहासिक दिन है, क्योंकि पार्टी ने 27 साल बाद दिल्ली की सत्ता में वापसी की है। इसके साथ ही वह राजधानी की चौथी महिला मुख्यमंत्री बन गई हैं।

इससे पहले दिल्ली की कमान संभालने वाली महिला मुख्यमंत्रियों में सुषमा स्वराज, शीला दीक्षित और आतिशी का नाम शामिल है। रेखा गुप्ता के साथ प्रवेश वर्मा, आशीष सूद, मनजिंदर सिंह सिरसा, रविंद्र इंद्राज सिंह, कपिल मिश्रा और पंकज कुमार सिंह ने भी मंत्री पद की शपथ ली।

शपथ ग्रहण समारोह के बाद रेखा गुप्ता अपनी कैबिनेट के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलीं। इस दौरान पीएम मोदी ने सभी का अभिवादन स्वीकार किया। दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता समेत 6 विधायकों को उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने शपथ दिलाई। इस दौरान मंच पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद रहे।

बीजेपी विधायक दल की बैठक में केंद्रीय पर्यवेक्षकों की मौजूदगी में रेखा गुप्ता को सर्वसम्मति से विधायक दल का नेता चुना गया था। इसके बाद उन्होंने देर रात सरकार बनाने का दावा पेश किया।

दिल्ली के सीएम के शपथ ग्रहण समारोह के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री- देवेंद्र फडणवीस, नायब सिंह सैनी, मोहन यादव और बीजेपी के तमाम बड़े नेता रामलीला मैदान में शामिल हुए।

बीजेपी की रेखा गुप्ता ने 2025 दिल्ली विधानसभा चुनाव में शालीमार बाग विधानसभा सीट पर जीत दर्ज की थी। उन्होंने आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार वंदना कुमारी को 29,595 वोटों के अंतर से हराया था।

शपथ ग्रहण से पहले रेखा गुप्ता ने आश्वस्त किया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार महिलाओं को 2,500 रुपये मासिक वित्तीय सहायता देने के अपने चुनावी वादे को पूरा करेगी। उन्होंने यह भी कहा कि आम आदमी पार्टी (आप) को उसके शासनकाल में लिए गए फैसलों के लिए जवाबदेह ठहराया जाएगा।

गुप्ता ने अपने आवास के बाहर मीडिया से बातचीत में बताया कि मासिक सहायता की पहली किस्त 8 मार्च तक पात्र महिलाओं के बैंक खातों में जमा कर दी जाएगी। गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी ने सत्ता में आने पर महिलाओं को 2,100 रुपये मासिक सहायता देने की घोषणा की थी, जबकि भाजपा ने अपने घोषणापत्र में 2,500 रुपये प्रतिमाह देने का वादा किया था।

रेखा गुप्ता ने शपथ ग्रहण से पहले आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि उन्हें जनता को हर पैसे का हिसाब देना होगा। गुप्ता ने रामलीला मैदान में होने वाले अपने शपथ ग्रहण समारोह से पहले कश्मीरी गेट स्थित मरघट वाले हनुमान बाबा मंदिर में पूजा-अर्चना की। उन्होंने जोर देकर कहा कि उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता जनता से किए गए वादों को पूरा करना होगी।