रोहित शर्मा ने तोड़ा सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड, वर्ल्ड कप में ठोकी सातवीं ऐतिहासिक सेंचुरी

0
48

नई दिल्ली। Rohit Sharma seventh century: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने अफगानिस्तान के खिलाफ वर्ल्ड कप 2023 में शतक ठोकते ही इतिहास रच दिया। हिटमैन अब विश्व कप में सबसे ज्यादा सात शतक बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इसी के साथ ‘क्रिकेट के भगवान ‘सचिन तेंदुलकर का छह शतकों का रिकॉर्ड भी टूट गया।

दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में 36 वर्षीय रोहित शर्मा ने रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी। 63 गेंद में सेंचुरी पूरी करते ही वह भारत की ओर से वर्ल्ड कप में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज भी बन गए।

मैच की बात करें तो टॉस जीतकर अफगानिस्तान ने वर्ल्ड कप का अपना दूसरा सर्वोच्च स्कोर बनाते हुए निर्धारित 50 ओवर में आठ विकेट पर 272 रन बनाए थे। जवाब में भारतीय टीम टूर्नामेंट में आसानी से अपनी दूसरी जीत की ओर बढ़ते दिख रही है।

छह वर्ल्ड कप खेलने वाले मास्टर-ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने 44 पारियों में छह सेंचुरी बनाई थी, लेकिन रोहित शर्मा ने अपने सिर्फ तीसरे ही विश्व कप की 20वीं पारी में सात शतक पूरे कर दिए। 2019 में इंग्लैंड की मुश्किल सरजमीं पर खेले गए विश्व कप में रोहित शर्मा ने रिकॉर्ड पांच शतक बनाए थे। किसी एक वर्ल्ड कप में यह सबसे ज्यादा शतकों का रिकॉर्ड था।

वर्ल्ड कप से सबसे ज्यादा शतक
7 शतक- रोहित शर्मा (20 पारी)
6 शतक- सचिन तेंदुलकर (44 पारी)
5 शतक- कुमार संगाकारा (35 पारी)
5 शतक- रिकी पोंटिंग (42 पारी)
4 शतक- डेविड वार्नर (18 पारी)

वर्ल्ड कप में सबसे तेज हजार रन (वनडे)
19- रोहित शर्मा
19- डेविड वार्नर
19- रोहित शर्मा
20- सचिन तेंदुलकर
20- एबी डीविलियर्स
21- विवियन रिचर्ड्स
21- सौरव गांगुली

इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक छक्के
555* रोहित शर्मा
553 क्रिस गेल
476 शाहिद अफरीदी
398 ब्रैंडन मैकुलम
383 मार्टिन गप्टिल