कोटा, टोंक और गंगानगर में PFI के ठिकानों पर NIA का छापा, सदिंग्ध हिरासत में

0
80

जयपुर/ कोटा। NIA raids PFI In Rajasthan: देश भर समेत राजस्थान में एनआईए ने छापे मारे है। टोंक जिले में रेड की सूचना है। कोतवाली थाना इलाके के शागिर्द पेशा इलाके में रेड मारी है। शहर कोतवाल जितेंद्र सिंह चारण सहित कोतवाली थाने का भारी जाब्ता तैनात है। एनआईए की टीम इलाके में एक घर में मौजूद है।

राजस्थान में मंगलवार देर रात एनआईए की कई टीमों ने अचानक कई ठिकानों पर छापेमारी की। एनआईए की छापेमारी की खबर लगते ही लोगों में हड़कंप मच गया। सूत्रों के मुताबिक प्रदेश के टोंक, कोटा और गंगापुर सहित कई जगहों पर एनआईए की छापेमारी की सूचना हैृ।

सुरक्षा के लिहाज से एनआईए टीमों ने स्थानीय पुलिस का भी सहयोग लिया है । कई संदिग्ध को हिरासत में भी लिया गया है। फिलहाल मामले को लेकर ठिकानों से मिले दस्तावेजों और आईटी गैजेट्स का खंगाला जा रहा है।