स्पीकर बिरला-मंत्री प्रधान ने हरी झंडी दिखा किया रवाना
कोटा/नई दिल्ली। Skills on Wheels in Kota: पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर कोटा को कौशल विकास के क्षेत्र में बड़ी सौगात मिली है। लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला और केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने रविवार रात नई दिल्ली से ‘‘स्किल्स ऑन व्हील्स‘‘ बस को कोटा के लिए रवाना किया।
राष्ट्रीय कौशल विकास निगम (एनएसडीसी) और इंडसइंड बैंक के सहयोग से तैयार की गई इस विशेष बस में 20 से अधिक कम्प्यूटर लगे हैं जहां युवा कौशल विकास से जुड़े विभिन्न कोर्स कर सकेंगे। यह बस संसदीय क्षेत्र कोटा-बूंदी के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर युवाओं को प्रशिक्षित कर उनका कौशल विकास करेगी। इसस वे अपने जीवन की दिशा बदल सकेंगे।
केंद्रीय कौशल विकास और उद्यमिता मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने बताया कि इस पहल का उद्देश्य सरकार के कौशल विकास मिशन, युवाओं के लिए उपलब्ध अवसरों और सहायता प्रणाली के बारे में जागरूकता पैदा करना है।
“डिजिटल साक्षरता और डिजिटल कौशल को बढ़ावा देने के लिए जिसमें भारत वैश्विक दक्षता विकसित कर रहा है, एनएसडीसी की मदद से यह योजना शुरू की गई है। ‘स्किल्स ऑन व्हील्स एक अनूठा प्रयोग है।
धर्मेंद्र प्रधान ने संवाददाताओं से बात करते हुए कहा, 21वीं सदी के डिजिटलीकरण कौशल प्रदान करने के साथ-साथ पारंपरिक कारीगरों को कौशल प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह बस और प्रायोगिक प्रयोगशाला राजस्थान के गांवों में जाएगी। बाद में यह देश के अन्य हिस्सों में जाएगी।
उन्होंने कहा देश में प्रत्येक युवा तक पहुंचने के अपने मिशन को साकार करने के लिए, कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय और राष्ट्रीय कौशल विकास निगम ने कौशल मिशन, अवसरों और जागरूकता फैलाने के लिए ‘स्किल ऑन व्हील्स’ या कौशल रथ और स्किलथॉन शुरू किया है।