आवक की कमी से कोटा मंडी में गेहूं और सरसों के भाव तेज, धनिया ढीला

0
119

कोटा। Kota mandi Price Today: भामाशाह अनाज मंडी में सोमवार कोआवक की कमी से गेहूं 25 रुपये और सरसों 50 रुपये प्रति क्विंटल तेज बिकी। कमजोर उठाव से उड़द 300 रुपये और धनिया 100 रुपये प्रति क्विंटल मंदा रहा। मंडी में सभी जिंसों की मिलाकर करीब 40000 कट्टे की आवक रही। लहसुन की आवक लगभग 10000 कट्टे की रही। जिंसों के भाव रुपये प्रति क्विंटल इस प्रकार रहे-

गेहूं मिल दडा लस्टर 2400 से 2450 गेहूं एवरेज 2470 से 2600 बेस्ट टुकड़ी 2600 से 2750 जौ 1600 से 2000 ज्वार नई शंकर 2100 से 2400 ज्वार सफेद 3000, बाजरा 1800 से 2200 मक्का लाल 1700 से 2000 मक्का सफेद 1800 से 2100 रुपये प्रति क्विंटल।

धान (1509) 3000 से 3200, धान सुगन्धा 2500 से 2901, धान (1718) 3200 से 4201 धान (1121) 3200 से 4100, धान (पूसा-1) 3200 से 3851 रुपये प्रति क्विंटल। सोयाबीन 4000 से 4851 सरसों 4850 से 5400 अलसी 4500 से 4800 रुपये प्रति क्विंटल।

मसूर 5000 से 5800, मूंग हरा 6500 से 8400 चना देशी बेस्ट नया 5800 से 5950 चना देशी मिडियम 5500 से 5750 चना पेप्सी 5700 से 6100 चना मौसमी 5700 से 6000 चना कांटा 5600 से 5700 उड़द नया 8000 से 8500 रुपये प्रति क्विंटल।

धनिया रेनडेमेज 5500 से 5700, धनिया बादामी 6000 से 6200, धनिया ईगल 6300से 6800 रंगदार 7000 से 8000 रुपये प्रति क्विंटल। लहसुन 4500 से 14000 ग्वार 4500 से 5600 मैथी 6000 से 6700 कलौंजी 15000 से 17000 रुपये प्रति क्विंटल।