सेंसेक्स 79 अंक बढ़कर 65 हजार के पार बंद, निफ्टी 19,343 पर

0
100

नई दिल्ली। Stock Market Closed: कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन भी शेयर बाजार हरे निशान पर बंद हुआ है। आज मेटल और पावर के शेयरों में बढ़त रही। शेयर बाजार के विश्लेषकों ने कहा कि आज रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईसीआईसीआई बैंक और एयरटेल के शेयर गिरावट के साथ बंद हुए हैं। इसकी वजह विदेशी फंड के बहिर्वाह को मान जा रहा है।

आज सेंसेक्स 79.22 अंक या 0.12 प्रतिशत बढ़कर 65,075.82 पर बंद हुआ। यह दिन के दौरान यह 232.43 अंक या 0.35 प्रतिशत उछलकर 65,229.03 पर पहुंच गया। वहीं, एनएसई निफ्टी 36.60 अंक या 0.19 प्रतिशत बढ़कर 19,342.65 पर बंद हुआ। विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने सोमवार को 1,393.25 करोड़ रुपये की इक्विटी बेची।

टॉप गेनर्स एंड लूजर्स
आज जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड के शेयरों में 4.72 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई है। इसके अलावा टाटा स्टील, टेक महिंद्रा, एनटीपीसी, जेएसडब्ल्यू स्टील, पावर ग्रिड, अल्ट्राटेक सीमेंट, एचसीएल टेक्नोलॉजीज और एचडीएफसी बैंक के शेयर भी टॉप गेनर्स में शामिल हुए। जबकि,भारती एयरटेल, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एक्सिस बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, कोटक महिंद्रा बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और इंडसइंड बैंक के शेयर गिरावट के साथ बंद हुए हैं।

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के अनुसंधान प्रमुख विनोद नायर ने कहा फेड रेट में आगे कोई बढ़ोतरी नहीं होने की उम्मीद है। ऐसे में भारतीय शेयरों में उछाल देखने को मिल सकता है। हालांकि, सेक्टर-वार और मिड और स्मॉल-कैप की तुलना में हेवीवेट शेयरों में नरमी रही।

वैश्विक बाजार का हाल
एशियाई बाजारों में सियोल, टोक्यो, शंघाई और हांगकांग लाभ के साथ बंद हुए। यूरोपीय बाजार हरे निशान में कारोबार कर रहे थे। अमेरिकी बाजार सोमवार को सकारात्मक क्षेत्र में बंद हुए।