Realme 11 5G फोन 18,000 रुपये से कम में खरीदने का मौका, जानिए ऑफर्स

0
98

नई दिल्ली। Realme 11 5G स्मार्टफोन को 18,000 रुपये से कम की शुरुआती कीमत में खरीदने का मौका शॉपिंग प्लेटफॉर्म Flipkart पर मिलने वाला है, जहां इसकी पहली सेल आज होने वाली है।

Realme 11 5G स्मार्टफोन को चाइनीज कंपनी कम कीमत में लगभग सभी प्रीमियम फीचर्स के साथ लेकर आई है। इस फोन में 3x जूम वाले 108MP कैमरा के अलावा 120Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले मिलता है। साथ ही डायनमिक रैम फीचर के साथ इसकी 8GB रैम को कुल 16GB रैम तक बढ़ाया जा सकता है। इस फोन में 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है और यूजर्स माइक्रोSD कार्ड के जरिए इसका स्टोरेज 2TB तक बढ़ा सकते हैं।

डिस्काउंट पर खरीद पाएंगे: रियलमी स्मार्टफोन को आज दोपहर 12 बजे से फ्लिपकार्ट पर खरीदा जा सकेगा, जहां 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाला इसका बेस मॉडल 18,999 रुपये में लिस्टेड है। चुनिंदा बैंक और कैशबैक ऑफर्स के चलते इसकी कीमत 17,499 रुपये तक कम हो जाएगी। Flipkart Axis Bank Card से भुगतान करने पर भी 5 पर्सेंट कैशबैक का फायदा मिल रहा है।

डिवाइस के 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले वेरियंट को फ्लिपकार्ट पर 19,999 रुपये में लिस्ट किया गया है और इसपर भी चुनिंदा ऑफर्स और डिस्काउंट्स मिल रहे हैं। यह फोन दो कलर ऑप्शंस- ग्लोरी ब्लैक और ग्लोरी गोल्ड में खरीदने का विकल्प ग्राहकों को मिलेगा।

स्पेसिफिकेशंस: डिवाइस में रियलमी ने 6.72 इंच का फुल HD+ रेजॉल्यूशन वाला LCD डिस्प्ले दिया है, जिसे 550nits की पीक ब्राइटनेस और 120Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट मिलता है। दमदार परफॉर्मेंस के लिए फोन में MediaTek Dimensity 6100+ प्रोसेसर के साथ 16GB तक (8GB इंस्टॉल्स+8GB वर्चुअल) रैम का सपोर्ट मिलता है और 256GB स्टोरेज दिया गया है। इस फोन में Android 13 पर आधारित RealmeUI सॉफ्टवेयर स्किन मिलती है।

कैमरा: Realme 11 5G के बैक पैनल पर 108MP प्राइमरी कैमरा और 2MP पोट्रेट कैमरा लेंस वाला डुअल सेटअप दिया गया है, जिसे 3x जूम का सपोर्ट मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16MP फ्रंट कैमरा दिया गया है।

बैटरी : 5G कनेक्टिविटी के साथ आने वाले इस फोन में 5000mAh क्षमता वाली बैटरी दी गई है, जिसे 67W SuperVOOC चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। ऑथेंटिकेशन के लिए फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ आता है।