हरे निशान पर खुले शेयर बाजार, सेंसेक्स 143 अंक मजबूत होकर 65 हजार के पार

0
51

नई दिल्ली। Sensex Opened: हफ्ते के पहले कारोबारी दिन घरेलू शेयर बाजार में हरे निशान पर कारोबार की शुरुआत हुई। शुरुआती कारोबार में बाजार में 100 से अधिक अंकों की बढ़त दिखी।

सुबह 10 बजकर 50 मिनट पर सेंसेक्स 143.34 (0.22%) अंक मजबूत होकर 65,092.00 अंकों पर कारोबार कर रहा था। वहीं, निफ्टी 36.30 (0.19%) अंक चढ़कर 19,346.45 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है।

टॉप गेनर्स और लूजर्स
सेंसेक्स पैक में पावर ग्रिड, एचसीएल टेक, एनटीपीसी, भारती एयरटेल, एक्सिस बैंक, टाटा मोटर्स, टेक महिंद्रा, जेएसडब्लू स्टील, इन्फोसिस, आईटीसी, टीसीएस, विप्रो, टाटा स्टील, कोटक महिंद्रा बैंक, सन फार्मा, नेस्ले, टाइटन कंपनी, आईसीआईसीआई बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट, एचडीएफसी बैंक, एलएंडटी, एशियन पेंट्स और बजाज फाइनेंस के शेयर हरे निशान के साथ खुले हैं। एमएंडएम, रिलायंस, बजाज फिनसर्व, मारुति सुजुकी, एचयूएल, इंडसइंड बैंक और एसबीआई के शेयर गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं।

जियो फाइनेंशियल शेयर लिस्ट
जियो फाइनेंसिल सर्विसेज लिमिटेड (JFSL) की लिस्टिंग शेयर बाजार में सोमवार को 10 बजे एनएसई (NSE) और बीएसई (BSE) पर हो गई है। जेएफएसएल का शेयर अपने डिस्कवरी प्राइस 261.85 के मुकाबले बीएसई पर 265 रुपये प्रति शेयर और एनएसई पर 262 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट हुआ।

लिस्टिंग के बाद हुई गिरावट
जियो फाइनेंसियल सर्विसेज के शेयर की लिस्टिंग के बाद इसमें शुरुआती कारोबार में ही गिरावट देखी गई है। शेयर सुबह 10:19 मिनट पर -4.95 प्रतिशत या 12.95 रुपये की गिरावट के साथ 248.90 रुपये पर ट्रेड कर रहा था। जेएफएसएल के लिए 5 प्रतिशत का सर्टिक अगले 10 दिन के लिए निर्धारित किया गया है।