Jio Financial: जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयर बीएसई पर लिस्ट

0
80

नई दिल्ली। Jio Financial Services: रिलायंस इंडस्ट्रीज से अलग हुए जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयर सोमवार को बीएसई पर 265 रुपये प्रति शेयर के भाव पर लिस्ट हुए। एनएसई पर इसकी लिस्टिंग प्राइस 262 रुपये प्रति शेयर पर हुई।

आज का लिस्टिंग प्राइस 20 जुलाई के एक्सचेंज डेरिवेटिव प्राइस 261.85 रुपये प्रति शेयर के करीब रहा। शेयर बाजार में कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग तारीख सितंबर में होने का अनुमान था पर यह उम्मीद से पहले हो गई।

करीब 1.68 लाख करोड़ रुपये के बाजार पूंजीकरण के साथ जेएफएसएल पहले से ही भारत की 33वीं सबसे बड़ी सूचीबद्ध कंपनी है और एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस, एसबीआई लाइफ और इंडसइंड बैंक से भी बड़ी है। एनबीएफसी बास्केट में केवल बजाज फाइनेंस और बजाज फिनसर्व ही जेएफएसएल से बड़ी इकाइयां हैं।

जेएफएसएल के गैर-कार्यकारी चेयरमैन केवी कामत ने बीएसई में आयोजित सूचीबद्धता समारोह में कहा, “जेएफएसएल भारत की कहानी है और यह डिजिटल-फर्स्ट संस्थान होने के लक्ष्य के साथ आगे बढ़ेगी।”