Redmi Note 12 Pro 5G फोन ₹25 हजार से कम में खरीदने का मौका

0
85

नई दिल्ली। Xiaomi कंपनी की Note 12 सीरीज के प्रीमियम फीचर्स वाले Redmi Note 12 Pro 5G फोन 256GB स्टोरेज और 12GB इंस्टॉल्ड रैम के साथ 25,000 रुपये से कम में खरीदने का मौका है। फोन पर बैंक और एक्सचेंज ऑफर्स दोनों मिल रहे हैं।

सस्ते में ऐसे खरीदें फोन: Redmi Note 12 Pro 5G का हाई-एंड वेरियंट 12GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ आता है और इसकी कीमत भारतीय मार्केट में 32,999 रुपये रखी गई है। इस मॉडल को Flipkart पर 12 पर्सेंट डिस्काउंट के बाद 28,999 रुपये में लिस्ट किया गया है। Flipkart Axis Bank कार्ड से भुगतान की स्थिति में इस फोन पर 5 पर्सेंट कैशबैक का फायदा दिया जा रहा है। इसे नो-कॉस्ट EMI पर भी खरीदने का मौका भी मिल रहा है।

ICICI बैंक, Kotak Bank और अन्य चुनिंदा बैंक कार्ड्स से भुगतान की स्थिति में 3,000 रुपये की अतिरिक्त छूट का फायदा इस फोन पर मिल रहा है। इस ऑफर के साथ फोन को 25,000 रुपये से कम में खरीदा जा सकता है। पुराने फोन के बदले 26,950 रुपये तक का अधिकतम एक्सचेंज डिस्काउंट दिया जा रहा है, जिसकी वैल्यू पुराने फोन के मॉडल और कंडीशन पर निर्भर करती है। फोन ग्लेशियर ब्लू, ऑनेक्स ब्लैक और स्टारडस्ट पर्पल कलर ऑप्शंस में उपलब्ध है।

स्पेसिफिकेशंस: शाओमी रेडमी लाइनअप के इस स्मार्टफोन में 6.67 इंच का फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है और इसे 120Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट मिलता है। इस डिस्प्ले के साथ 900nits की पीक ब्राइटनेस दी गई है। दमदार परफॉर्मेंस के लिए इस फोन में MediaTek Dimensity 1080 प्रोसेसर के साथ 12GB तक रैम और 256GB तक इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। फोन में Android 12 पर आधारित MIUI 13 सॉफ्टवेयर स्किन मिलती है और इसे हाल ही में Android 13 अपडेट मिला है।

कैमरा: Redmi Note 12 Pro 5G के बैक पैनल पर 50MP प्राइमरी लेंस OIS के साथ मिलता है, वहीं सेटअप में 8MP अल्ट्रा-वाइड लेंस और 2MP मैक्रो कैमरा सेंसर भी शामिल है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 16MP फ्रंट कैमरा मिलता है। इस 5G डिवाइस में 3.5mm हेडफोन जैक भी दिया गया है और साइड फिंगरप्रिंट सेंसर ऑथेंटिकेशन के लिए मिलता है।

बैटरी: इस फोन की 5000mAh क्षमता वाली बैटरी को 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।