आज जारी होंगे कंपनी सेक्रेटरी एक्जीक्यूटिव एंट्रेंस टेस्ट के नतीजे

0
85

नई दिल्ली। ICSI CSEET July 2023 Result: कंपनी सेक्रेटरी एक्जीक्यूटिव एंट्रेंस टेस्ट के परिणाम आज जारी किए जाएंगे। इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया (Institute of Company Secretaries of India, ICSI) ने इस संबंध में ऑफिशियल वेबसाइट https://www.icsi.edu/home पर घोषणा की है।

इसके मुताबिक, सीएसईईटी जुलाई 2023 सेशन के लिए नतीजों का एलान आज, 9 अगस्त को शाम 04 बजे किया जाएगा। अब ऐसे में, जो भी कैंडिडेट्स जुलाई सत्र के लिए सीएसईईटी 2023 परीक्षा में उपस्थित हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। आईसीएसआई नतीजों के साथ-साथ उम्मीदवारों के विषय-वार अंक भी आधिकारिक वेबसाइट: www.icsi.edu पर उपलब्ध कराया जाएगा।

डायरेक्ट लिंक पर करें क्लिक

बता दें कि सीएसईईटी जुलाई 2023 परीक्षा 30 जुलाई और 1 अगस्त को आयोजित की गई थी। वहीं, अब नतीजों का एलान किया जा रहा है। कैंडिडेट्स इस बात का ध्यान दें कि संस्थान नतीजों के साथ-साथ ई-रिजल्ट-कम- मार्क्स स्टेटमेंट डिटेल्स सीएसईईटी जुलाई परिणाम 2023 की घोषणा के तुरंत बाद डाउनलोड करने के लिए वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जाएगा। इसकी कोई फिजिकल कॉपी जारी नहीं की जाएगी।

रिजल्ट चेक करने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स: कंपनी सेक्रेटरी एक्जीक्यूटिव एंट्रेंस टेस्ट रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट /www.icsi.edu/ पर जाना होगा। इसके बाद, होमपेज पर दिख रहे लिंक CSEET जुलाई रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद आपके सामने एक नया पेज रीडायरेक्ट होगा। अब यहां, पूछी गई डिटेल्स एंटर करें। इसके बाद नतीजे आपकी स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा। अब आप चाहें तो रिजल्ट का एक स्क्रीनशॉट लेकर रख सकते हैं।