मुंबई। Stock Market Closing: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शेयर बाजार में दमदार क्लोजिंग हुई। शुक्रवार को सेंसेक्स 480.57 (0.74%) अंक उछलकर 65,721.25 अंकों के लेवल पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 65,799.27 की ऊंचाई तक गया और नीचे में 65,387.18 तक आया।
दूसरी ओर, निफ्टी 135.35 (0.70%) अंक मजबूत होकर 19,517.00 अंकों पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान निफ्टी 19,538.85 की ऊंचाई तक गया और नीचे में 19,436.45 तक आया। TCS, इंफोसिस, ITC, एक्सिस बैंक और एशियन पेंट्स में तेजी से बाजार को सहारा मिला।
शुक्रवार के कारोबारी सेशन के दौरान एलआईसी के शेयर आठ प्रतिशत तक उछले। आरबीएल बैंक के शेयरों में तीन प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। शुक्रवार को बैंकिंग और आईटी सेक्टर के शेयरों में खरीदारी दिखी।
टॉप 5 गेनर्स एंड लूजर्स
आज के कारोबार में सेंसेक्स के शेयरों में 18 शेयर हरे निशान पर बंद हुए। इंडसइंड बैंक, टेक महिंद्रा, विप्रो, भारती एयरटेल और HCL टेक सेंसेक्स के टॉप 5 गेनर्स रहे। सबसे ज्यादा मुनाफा इंडसइंड बैंक के शेयरों को हुआ। इसके शेयर करीब 3.25 फीसदी तक चढ़े। इसके अलावा एक्सिस बैंक, HDFC, रिलायंस, TCS, LT, इंफोसिस, कोटक बैंक टाटा स्टील भी लाभ में रहे। वहीं, दूसरी तरफ सेंसेक्स के शेयरों में 12 शेयर लाल निशान पर बंद हुए। SBI, NTPC, मारुति, टाटा मोटर्स और बजाज फिनसर्व सेंसेक्स के टॉप लूजर्स रहे। सबसे ज्यादा नुकसान SBI के शेयरों को हुआ। इसके शेयर करीब 2.94 फीसदी तक गिर गए। इसके अलावा पावर ग्रिड, ITC, M&M, HUL, सन फार्मा, JSW स्टील और नेस्ले भी घाटे में रहे।