सेंसेक्स 299 अंक फिसल कर 66,385 पर बंद, निफ्टी 19,700 से नीचे

0
52

मुंबई। भारतीय शेयर बाजार हफ्ते के पहले कारोबारी दिन भी लाल निशान पर बंद हुआ। लगातार दूसरे दिन बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ। सोमवार को सेंसेक्स 299.48 (0.45%) अंकों की गिरावट के साथ 66,384.78 अंकों के लेवल पर बंद हुआ। वहीं दूसरी ओर एनएसई निफ्टी 72.65 (0.37%) अंक टूटकर 19,672.35 अंकों पर क्लोज हुआ।

सोमवार के कारोबारी सेशन के दौरान एफएमसीजी सेक्टर के शेयरों में सबसे अधिक बिकवाली दिखी। मेटल और बैंकिंग सेक्टर के शेयर भी कमजोरी के साथ बंद हुए। सोमवार को 30 शेयरों वाले सेंसेक्स में से 18 शेयरों ने हरे निशान के साथ बंद हुए, जबकि 50 शेयरों वाले सूचकांक निफ्टी पर 25 शेयरों ने बढ़त के साथ कारोबार खत्म किया।

टॉप गेनर्स और लूजर्स
आज इंडसइंड बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, पावरग्रिड और बजाज फिनसर्व के शेयर में 2.01 फीसदी की तेजी आई। दूसरी ओर, आईटीसी, कोटक महिंद्रा, टेक महिंद्रा और रिलायंस और अन्य स्टॉक भी गिरकर बंद हो गए हैं। इसी के साथ आईटीसी के शेयर 3.87 प्रतिशत और रिलायंस 1.92 प्रतिशत गिरकर सत्र के अंत में बंद हुए।

वैश्विक बाजार का हाल
एशिया में अन्य जगहों पर इक्विटी बाजारों में मिला-जुला रुख रहा और निक्केई में 1.23 प्रतिशत की बढ़त हुई, जबकि हैंग सेंग में 2.13 प्रतिशत और शंघाई कंपोजिट में 0.11 प्रतिशत की गिरावट आई। यूरोपीय बाजार भी मिलाजुला कारोबार कर रहे थे। जर्मन बेंचमार्क DAX 0.08 फीसदी ऊपर था जबकि लंदन का FTSE 100 0.06 प्रतिशत बढ़ा। फ्रांस का CAC 40 0.18 प्रतिशत नीचे था। शुक्रवार को अमेरिका का एसएंडपी 500 0.03 प्रतिशत की बढ़त के साथ उच्च स्तर पर बंद हुआ।