नई दिल्ली। मोटोरोला कंपनी ने अपने बजट फोन Moto G32 को दो नए कलर वेरियंट्स में मार्केट में पेश किया है। अब इस स्मार्टफोन को ग्राहक रोज गोल्ड और सैटिन मरून कलर ऑप्शंस में भी खरीद पाएंगे।
यह डिवाइस कम कीमत के बावजूद हाई-रिफ्रेश रेट सपोर्ट वाले बड़े डिस्प्ले 50MP क्वॉड-फंक्शन कैमरा सिस्टम और Dolby Atmos सपोर्ट वाले स्टीरियो स्पीकर्स के साथ आता है। अब यह फोन कुल चार कलर ऑप्शंस में खरीदा जा सकता है।
ऑफर्स: नए कलर वेरियंट्स को कंपनी 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ लेकर आई है और इन्हें फ्लिपकार्ट पर 11,999 रुपये में लिस्ट किया गया है। इनकी सेल 26 जून दोपहर 12 बजे से शुरू हो चुकी है। अब फोन कुल चार कलर्स- रोज गोल्ड, सैटिन मरून, मिनरल ग्रे और सैटिन सिल्वर में खरीदा जा सकता है। यह फ्लिपकार्ट के अलावा कंपनी की वेबसाइट पर भी उपलब्ध है और इसपर एक्सचेंज ऑफर का फायदा अलग से मिल रहा है।
Moto G32 के लिए PNB क्रेडिट कार्ड से भुगतान की स्थिति में 12 पर्सेंट और IndusInd बैंक क्रेडिट कार्ड EMI लेनदेन पर 10 पर्सेंट की छूट दी जा रही है। Flipkart Axis Bank Card से भुगतान पर 5 पर्सेंट कैशबैक भी मिल सकता है। ग्राहक पुराने फोन के बदले अधिकतम 10,800 रुपये तक के एक्सचेंज डिस्काउंट का फायदा ले सकते हैं, जिसकी वैल्यू पुराने फोन के मॉडल और कंडीशन पर निर्भर करती है।
स्पेसिफिकेशंस: मोटोरोला के बजट फोन में 6.5 इंच का फुल HD+ डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ दिया गया है। इसमें दमदार परफॉर्मेंस के लिए Qualcomm Snapdragon 680 प्रोसेसर के साथ 8GB रैम और 128GB स्टोरेज दिया गया है। माइक्रोSD कार्ड के जरिए फोन का स्टोरेज 1TB तक बढ़ाया जा सकता है और यह Android 12 के साथ आता है।
कैमरा: इसके बैक पैनल पर 50MP प्राइमरी लेंस के साथ 8MP डेप्थ सेंसर और 2MP मैक्रो सेंसर दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 16MP फ्रंट कैमरा मिलता है। यह फोन 3.5mm हेडफोन जैक और स्टीरियो स्पीकर्स ऑफर करता है।
फास्ट चार्जिंग: इसकी 5000mAh क्षमता वाली बैटरी को 33W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है।