कोटा। विश्व योग दिवस के उपलक्ष्य में जीतो कोटा, लेडीज विंग तथा यूथ विंग द्वारा भारतीय योग सेवा संस्था के सानिध्य में मंगलवार प्रातः चंबल किनारे स्थित आरएसी ग्राउंड में योग का कार्यक्रम किया गया। इस दौरान विभिन्न आसन, प्राणायाम के साथ सूक्ष्म व्यायाम किए गए।
डॉ. वितुल खंडेलवाल ने लाफ्टर योगा भी कराया। वहीं 22 जड़ी बूटियों से निर्मित अमृत पेय वितरित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पवन जैन थे। उन्होंने अपने उद्बोधन में योग द्वारा अपने जीवन को स्वस्थ बनाए रखने के साथ पर्यावरण संरक्षण पर जोर दिया गया। कार्यक्रम में शाइन इंडिया की ओर से नेत्रदान पर जागरूकता का संदेश दिया गया।
कार्यक्रम संयोजक पवन जैन तथा महावीर चौरडिया ने बताया कि इसमें जीतो के तीनों विंग्स के सदस्यों तथा आरएसी के जवानों ने भाग लिया। चीफ सेक्रेटरी प्रज्ञा मेहता ने कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की। पंकज सेठी व कपिल जैन ने बताया कि योगशाला में जवानों के लिए बॉडी मास इंडेक्स की भी जाँच कराई गई। सभी अतिथियों को स्नेह स्वरूप पौधे दिए गए।
लेडीज विंग चेयरपर्सन अनिता जैन ने धन्यवाद ज्ञापित किया। ध्यान व शांतिपाठ के साथ समापन हुआ। इस अवसर पर चेयरमैन डॉ. जेके सिंघवी, राजेश चतर, कार्यक्रम संयोजक मितुल जैन, मीनाक्षी जैन, संचालिका अर्चना जैन, रोहित पटौदी, प्रासूक जैन, शैलेंद्र समेत भारतीय योग सेवा संस्थान के सदस्य मौजूद रहे।