JOSAA: 23 आईआईटी संस्थानों में 17,385 सीटों पर होगा दाखिला

0
59

IIT, NIT में सीटें बढ़ीं, 1453 सीटें छात्राओं के लिए आरक्षित

नई दिल्ली। Joint Seat Allocation Authority: इस बार देश के आईआईटी और एनआईटी में बढ़ी सीटों पर नामांकन होगा। पंजीयन प्रक्रिया शुरू होने के साथ ही ज्वाइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी (JOSAA ) ने सीट मैट्रिक्स जारी कर दिया है।

इसके मुताबिक देश के 23 आईआईटी संस्थानों में कुल 17,385 सीटों पर दाखिला होगा। इनमें से 1453 सीटें छात्राओं के लिए आरक्षित हैं। पिछले साल की तुलना में सीटों की संख्या 787 अधिक है।

वर्ष 2022 में आईआईटी में 16,598 सीटें पर नामांकन हुआ था। इनमें से 1567 सीटें आरक्षित थी। लड़कियों के लिए आरिक्षत सीटों की संख्या इस बार कम हो गई हैं। देशभर के 23 आईआईटी, 32 एनआईटी, 26 ट्रिपल आईटी सहित अन्य 38 गवर्नमेंट फंडेड इंस्टीट्यूट (जीएफटीआई) की 57,152 सीटों पर दाखिला के लिए काउंसिलिंग की पंजीयन प्रक्रिया सोमवार से शुरू हो गयी।

आईआईटी पटना में इस बार 151 सीटें बढ़ी हैं। इस साल 733 सीटों पर नामांकन होगा। पिछले साल 582 सीटों पर दाखिला हुआ था। वहीं, आईआईटी बॉम्बे में चार सीट कम गयी है। इस बार यहां एक हजार 356 सीटें हैं। दूसरी तरफ आईआईटी मद्रास में एक सीटें बढ़ कर 1,134 हो गयी है। आईआईटी दिल्ली में 1209, खड़गपुर में 1869 और रुड़की में 1353 वहीं 32 एनआईटी के 23954 सीटों पर नामांकन होगा। इसमें एनआईटी पटना की 949 सीटों पर दाखिला होना है। यहां पांच सीटें बढ़ीं हैं।

इस बार सबसे अधिक आईआईटी पटना में बीटेक व ड्यूल डिग्री कोर्स मिला कर सीटों की संख्या बढ़ी है। आईआईटी पटना में 582 से बढ़कर 733 एवं एनआईटी पटना में 944 से बढ़ कर 949 हो गया है।

आईआईटी पटना में इस बार ड्यूल डिग्री कोर्स आरंभ होने से 151 सीटें बढ़ गयी है। दोनों संस्थानों में सुपरन्यूमेरिकल के तहत लड़कियों के लिए 20 प्रतिशत सीटें आरक्षित रहेगी। दूसरी तरफ छात्र-छात्राएं अब आईआईटी पटना व एनआईटी पटना के आठ ड्अल डिग्री कोर्स में भी दाखिला ले सकते हैं। इस बार आईआईटी पटना में 151 तो एनआईटी में पांच सीटें बढ़ाई गईंआईआईटी और एनआईटी में बढ़ी हुई सीटों पर भी होगा नामांकन