महिंद्रा की धाकड़ XUV500 नए अवतार में लॉन्च

0
916
महिंद्रा की धाकड़ XUV500 नए अवतार में

महिंद्रा की धाकड़ एसयूवी XUV500 कई ऐड-ऑन फीचर्स के साथ नए अवतार में लॉन्च हुई है। आपको बता दें कि एक्सयूवी महिंद्रा ऐंड महिंद्रा का फ्लैगशिप वीइकल रही है। बाजार में समान सेगमेंट के नए-नए वीइकल्स आने के बाद एक्सयूवी का जादू कुछ फीका पड़ रहा था, जिसे भरने की सफल कोशिश की गई है।

नए फीचर्स में ऐंड्रॉयड ऑटो, कनेक्टिड ऐप्स, ईकोसेंस एवं इमर्जेंसी कॉल विकल्प जोड़ा गया है। कनेक्टिड ऐप्स ऐसा फीचर है, जो आपके स्मार्टफोन में बिना ऐप्स के भी कार के इनफोटेनमेंट सिस्टम में काम करेगा। वहीं, ईकोसेंस टेक्नॉलजी से सफर के दौरान कार में ईंधन की कितनी खपत हो रही है, यह जानकारी मिलेगी।

महिंद्रा ऐंड महिंद्रा लि. के ऑटो सेक्टर प्रेजिडेंट राजन वढेरा ने बताया, ‘जब एक्सयूवी साल 2011 में लॉन्च हुई थी, उसने नई टेक्नॉलजी से प्रतिद्वंद्वियों को कड़ी टक्कर दी थी। हमने इस बार भी टेक्नॉलजी के पहलू पर फोकस बरकरार रखा है।’

ऑफ रोडिंग :ऑफ रोडिंग के लिए बेहतरीन रिव्यू पाने वाली एक्सयूवी इस बार कितना असर दिखाएगी, यह सेल्स के प्राथमिक आंकड़ों से ही पता चलेगा।

ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन :ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ ड्राइविंग कंफर्ट को कई गुना बढ़ाने की सफल कोशिश की गई है।

प्राइसिंग :नई एक्सयूवी 500 की कीमत 13.80 लाख से शुरू हो रही है। मॉड्ल्स और वैरिअंट्स के हिसाब से प्राइसिंग तय की गई है।