नई दिल्ली। टाटा ने अपनी न्यू अल्ट्रोज iCNG को लॉन्च कर दिया है। इसे CNG के 6 वैरिएंट में लॉन्च किया गया है। जिसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 7.56 लाख है। ये देश की पहली दो सिलेंडर वाली CNG कार भी है। साथ ही, इन सिलेंडर को बूट स्पेस की ट्रे के नीचे शिफ्ट किया गया है। यानी इस कार में भरपूर बूट स्पेस मिलेगा। वहीं, स्पेयर व्हील (स्टेपनी) को कार के नीचे की तरफ शिफ्ट कर दिया गया है। कंपनी इसकी बुकिंग पहले ही शुरू कर चुकी है। इसे XE, XM+, XM+ (S), XZ, XZ+ (S) और XZ+O (S) वैरिएंट में खरीद पाएंगे।
टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स लिमिटेड और टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री शैलेश चंद्रा ने इसके लॉन्चिंग पर कहा कि ग्राहक आर्थिक रूप से साथ ही पर्यावरण के अनुकूल ड्राइव के इरादे से अल्टरनेट फ्यूल का ऑप्शन चुन रहे हैं। फ्यूल के रूप में सीएनजी की व्यापक उपलब्धता है। जनवरी 2022 में हमने टियागो और टिगोर को iCNG टेक्नोलॉजी के साथ लॉन्च किा था। अब अपने CNG पोर्टफोलियो को आगे बढ़ाते हुए अल्ट्रोज iCNG को लॉन्च किया है।
सेफ्टी:अल्ट्रोज iCNG को ALFA (एजाइल, लाइट, फ्लेक्सिबल एंड एडवांस्ड) आर्किटेक्चर प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है। जो 5-स्टार ग्लोबल NCAP एडल्ट सेफ्टी रेटिंग देता है। इसमें अल्ट्रा-हाई स्ट्रेंथ स्टील और रेनफोर्स्ड बॉडी स्ट्रक्चर का इस्तेमाल किया गया है। जिससे ये कार ज्यादा मजबूत हो जाती है। अल्ट्रोज को 6 वैरिएंट के साथ चार कलर ऑप्शन में खरीद पाएंगे। इसमें ओपेरा ब्लू, डाउनटाउन रेड, आर्केड ग्रे और एवेन्यू कलर शामिल हैं। कंपनी कार पर 3 साल या 1 लाख किमी की वारंटी भी रही है।
इंजन और फीचर्स: अल्ट्रोज CNG में 1.2-लीटर रेवोट्रॉन पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 73.5 PS पर 6000 rpm का पावर और 103 Nm पर 3500 rpm का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें चौड़ा एयर वेंट, डे टाइम रनिंग लाइट्स के साथ स्वेप्ट-बैक ऑटो एडजस्टेबल हेडलाइट्स दी गई हैं। इसमें ब्लैक-आउट बी-पिलर्स, ORVMs और 16-इंच के मिक्स्ड मेटल के एलॉय व्हील्स मिलते हैं। इसमें वॉयस-असिस्टेड इलेक्ट्रिक सनरूफ, वायरलेस चार्जर और एयर प्यूरिफायर जैसे नए फीचर्स भी मिलेंगे। इसमें एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले वाला इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ 8-स्पीकर मिलते हैं।