Oppo Reno 10 स्मार्टफोन सीरीज धांसू कैमरे के साथ जल्द होगी लॉन्च

0
143

नई दिल्ली। ओप्पो कंपनी अब Oppo Reno 10 Series लॉन्च करने को तैयार है और इसका कैमरा टीज कर रही है। नए टीजर से इस लाइनअप के बेस मॉडल के कैमरा फीचर्स सामने आए हैं और पेरीस्कोप लेंस के साथ शानदार जूम का फायदा यूजर्स को मिलने वाला है।

ओप्पो ने कन्फर्म कर दिया है कि Oppo Reno 10 Pro और Oppo Reno 10 Pro+ की तरह ही वनीला Oppo Reno 10 मॉडल में भी ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा। इस स्मार्टफोन के रियर पैनल पर 64MP प्राइमरी सेंसर के साथ एक टेलीफोटो लेंस भी दिया जाएगा। सामने आया है कि इस सीरीज के डिवाइसेज में मिलने वाले टेलीफोटो लेंस की फोकल लेंथ 47mm होगी। इसके अलावा तीसरे सेंसर के बारे में ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है।

नए स्मार्टफोन के बैक पैनल पर कंपनी पिल शेप का कैमरा आईलैंड देगी लेकिन कंपनी ने सभी कैमरा सेंसर्स के बारे में आधिकारिक जानकारी नहीं दी है। पिछली रिपोर्ट्स पर यकीन करें तो Oppo Reno 10 में 64MP OmniVision OV64B प्राइमरी लेंस मिलेगा, जिसके साथ 8MP Sony IMX355 अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और 32MP Sony IMX709 टेलीफोटो सेंसर 2x ऑप्टिकल जूम के साथ मिल सकता है।

कैमरा स्पेसिफिकेशंस: वनीला मॉडल की तरह ही Oppo Reno 10 Pro में भी 8MP और 32MP सेंसर्स ही अल्ट्रा-वाइड एंगल और टेलीफोटो शूटर्स के तौर पर मिल सकते हैं। वहीं, सबसे पावरफुल Oppo Reno 10 Pro+ के कैमरा सेटअप में 64MP पेरीस्कोप लेंस मिलने की बात सामने आई है। हालांकि, इस डिवाइस का प्राइमरी कैमरा लेंस 50MP Sony IMX890 होगा, जो OIS (ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन) सपोर्ट के साथ आएगा। ओप्पो अपना नया लाइनअप इसी सप्ताह 24 नई को चीन में लॉन्च करने वाली है।

बीते दिनों ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स (BIS) की लिस्टिंग में ओप्पो के दो स्मार्टफोन्स CPH2525 और CPH2521 मॉडल नंबर के साथ दिखे थे। इस लिस्टिंग से साफ हुआ है कि नए ओप्पो रेनो फोन्स को भारत में भी जल्द लॉन्च किया जाएगा। Oppo Reno 10 लाइनअप के डिवाइसेज में 16GB तक रैम के साथ 512GB तक स्टोरेज मिल सकता है और ये लेटेस्ट Android 13 पर आधारित ColorOS 13.1 के साथ आएंगे। हाई-एंड मॉडल को ब्रिलिएंट गोल्ड, मून सी ब्लैक और ट्विटर पर्पल कलर ऑप्शंस में खरीदा जा सकेगा।