दिल्ली सर्राफा/ सोना-चांदी के भाव गिरे, जानिए आज के भाव

0
71

नई दिल्ली। वैश्विक बाज़ारों में नरमी के संकेतों के बीच सर्राफा बाजार में सोना 500 रुपये गिरकर 60,580 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। पिछले कारोबार में सोना 61,080 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी भी 450 रुपए की गिरावट के साथ 73,300 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई।

दिल्ली के बाजारों में सोने की कीमत 500 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट के साथ 60,580 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रही थी। विदेशी बाजार में सोना और चांदी दोनों गिरावट के साथ क्रमश: 1,992 डॉलर प्रति औंस और 23.82 डॉलर प्रति औंस पर चल रहे थे। डॉलर की मजबूती के कारण बुधवार को कॉमेक्स पर सोने की कीमतों में कमजोरी देखी गई।

सोना वायदा: मजबूत हाजिर मांग के कारण ताजा सौदों की जमकर लिवाली हुए, जिससे वायदा कारोबार में बुधवार को सोना 30 रुपये की तेजी के साथ 60,274 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में, जून डिलीवरी के लिए सोना अनुबंध 11,841 लॉट के कारोबार में 30 रुपये या 0.05 प्रतिशत बढ़कर 60,274 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया।

विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों की ताजा लिवाली से सोने की कीमतों में तेजी आई। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना 0.11 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,990.80 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था।

चांदी वायदा: कारोबारियों के सौदे कम करने से बुधवार को चांदी का वायदा भाव 185 रुपये की गिरावट के साथ 72,400 रुपये प्रति किलोग्राम रह गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में जुलाई डिलीवरी के लिए चांदी का अनुबंध 15,300 लॉट के कारोबार में 185 रुपये या 0.25 प्रतिशत की गिरावट के साथ 72,400 रुपये प्रति किलोग्राम रह गया।वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में चांदी 0.33 प्रतिशत गिरकर 23.80 डॉलर प्रति औंस पर चल रही थी।