कोटा होकर जाने वाली हल्दीघाटी एक्सप्रेस चित्तौड़गढ़-रतलाम के मध्य आंशिक निरस्त

0
78

कोटा। पश्चिम रेलवे के रतलाम मंडल के रतलाम-चंदेरिया सेक्शन के मंदसौर एवं दलौदा स्टेशनों के मध्य लाइन दोहरीकरण के कारण कोटा होकर जाने वाली हल्दीघाटी एक्सप्रेस को आंशिक रूप से निरस्त करने का निर्णय लिया गया है।

गाड़ी संख्या 19818 कोटा होकर यमुना ब्रिज आगरा से रतलाम को जाने वाली हल्दीघाटी एक्सप्रेस 6 मई को अपने प्रारम्भिक स्टेशन से प्रस्थान कर चित्तौड़गढ़ तक ही जायेगी अर्थात यह गाड़ी चित्तौड़गढ़-रतलाम के मध्य आंशिक निरस्त रहेगी।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रोहित मालवीय ने यात्रियों को होने वाली असुविधा के लिए खेद व्यक्त किया है। इस संबंध में सर्व-संबधित स्टेशनों और कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है।