OnePlus का फोल्डेबल स्मार्टफोन अगस्त तक होगा लॉन्च

0
181

नई दिल्ली। OnePlus कम्पनी अगस्त की शुरुआत में अपना पहला फोल्डेबल लॉन्च करने वाला है। मैक्स जंबोर ने ट्विटर पर दावा किया है कि वनप्लस अगस्त में अपना पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन पेश करेगा।

लीकर ने कोई विशेष तारीख साझा नहीं की, हालांकि, कंपनी ने MWC 2023 के दौरान पुष्टि की कि वह वास्तव में 2023 में एक फोल्डिंग-स्क्रीन स्मार्टफोन लॉन्च करने की प्लानिंग बना रही है। बता दें कि सैमसंग का गैलेक्सी Z फोल्ड 5 भी उसी समय के आसपास लॉन्च होने की उम्मीद है।

OnePlus फोन को वनप्लस वी फोल्ड के नाम से लॉन्च करने की तैयारी में है। इसने पहले ही चीन में फोन के नाम पर एक ट्रेडमार्क ले किया है। साथ ही फोन का फ्लिप वर्जन भी है। टीज़र के समय कंपनी ने कोई अन्य डिटेल्स नहीं दी थी। वनप्लस फोल्डेबल को Oppo Find N2 के रीबैज्ड वर्जन के रूप में लॉन्च करने अफवाह है।