स्पीकर बिरला आज से 6 दिन संसदीय क्षेत्र में, तालेड़ा, केपाटन और देई जाएंगे

0
68

कोटा। लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला बुधवार को बूंदी जिले के तालेड़ा, केशवारायपाटन तथा देई क्षेत्र के दौरे पर रहेंगे। यहां वे विभिन्न समाजों की ओर से आयोजित सामुहिक विवाह सम्मेलन में सम्मिलित होंगे।

लोक सभा कैंप कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार तड़के कोटा पहुंचने के बाद स्पीकर बिरला सुबह 8.30 बजे कुन्हाड़ी स्थित महावीर दिगम्बर जिनबिम्ब लघु पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव में भाग लेंगे। इसके बाद दोपहर 2 बजे वे तालेड़ा के तीनधारा में स्थित गौतम आश्रम में गुर्जर गौड़ ब्राहम्ण समाज के सामूहिक विवाह सम्मेलन में जाएंगे।

दोपहर 3 बजे वे केशवरायपाटन में चम्बल नदी के किनारे श्री हरिवंश कीर (केवट) समाज समिति तथा समस्त हाड़ौती कीर समाज की ओर से आयोजित रामजानकी मन्दिर के शिलान्यास व चतुर्थ आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन में सम्मिलित होंगे।

इसके बाद शाम 5 बजे स्पीकर बिरला नैनवां तहसील के देई धाम में स्थित आध्यात्मिक सन्यास आश्रम में विशाल सामूहिक विवाह सम्मेलन में भाग लेंगे।