कोटा। श्री वैष्णव अग्रवाल मोमियान पंचायत द्वारा 30 अप्रैल को अग्रसेन सभागार राधाकृष्ण मंदिर तलवंडी पर प्रात: 11 बजे से निशुल्क युवक-युवती परिचय सम्मेलन आयोजित किया जाएगा।
परिचय सम्मेलन के संयोजक सजंय गोयल, परमानन्द गर्ग, महेश मित्तल गोंदवाले ने बताया कि समाज में युवाओं की बढती उम्र को लेकर एक टीम गठित की गई है। जो युवा बच्चों के उचित सम्बंध की पहल करने को लेकर आपसी समझाइश कराएंगे। सलाहकार मण्डल द्वारा समाज के युवक युवती के परिणय सम्बंध की चर्चा की रूकावटें दूर की जाएंगी।
इस अवसर पर महिला अध्यक्ष शिखा मित्तल व सचिव सुनीता गोयल ने बताया की मोमियान पंचायत द्वारा यह दसवां परिचय सम्मेलन आयोजित होगा। जिसमें ऑनलाइन प्रविष्टी लेकर निशुल्क बायोडाटा परिजनों को ऑनलाइन उपलब्ध कराते हैं।