जोधपुर-भोपाल-जोधपुर एक्सप्रेस ट्रैन 21 अप्रैल से आंशिक निरस्त

0
160

कोटा। इंटरलॉकिंग कार्य के चलते जोधपुर-भोपाल-जोधपुर एक्सप्रेस ट्रैन को 21 अप्रैल से 2.मई तक आंशिक रूप से निरस्त किया गया है।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रोहित मालवीय ने बताया कि रेल प्रशासन द्वारा तीसरी लाइन के साथ निशातपुरा यार्ड को चालू करने के लिए निशातपुरा यार्ड में 20 अप्रैल से 6 मई 2023 तक प्री नॉन/नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किया जाना है।

उन्होंने बताया कि इस कार्य के चलते इस मार्ग से होकर जाने कई गाड़ियों को अपने प्रारम्भिक स्टेशन से आंशिक निरस्त करने का निर्णय लिया गया है। इस कार्य के पूर्ण होने के बाद गाड़ियों की समयबद्धता में सुधार होगा, रेलगाड़ियों की गति में वृद्धि होगी, परिणामस्वरुप रेल यात्रियों का समय बचेगा।

उन्होंने बताया कि गाड़ी संख्या 14813/14814 जोधपुर-भोपाल-जोधपुर एक्सप्रेस 21 अप्रैल से 2.मई तक जोधपुर-कोटा-जोधपुर के मध्य चलेगी तथा कोटा-भोपाल-कोटा के मध्य निरस्त रहेगी।

इस संबंध में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक ने बताया कि यात्रियों की सुविधाओ को ध्यान में रखते हुए किया गया है। इस संबंध में सर्व संबधित स्टेशनों और कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है।