सेंसेक्स 311 अंक उछल कर 60 हजार के पार बंद, निफ्टी 17,722 पर

0
94

मुंबई। घरेलू शेयर बाजार लगातार सातवें दिन हरे निशान पर बंद हुआ। मंगलवार को सेंसेक्स 311.21 (0.52%) अंकों की बढ़त के साथ 60,157.72 अंकों के लेवल पर बंद हुआ। वहीं दूसरी ओर, निफ्टी 98.25 (0.56%) अंकों की बढ़त के साथ 17,722.30 अंकों के लेवल पर बंद हुआ।

मंगलवार के कारोबारी सेशन के दौरान टाटा स्टील के शेयरों में तीन प्रतिशत जबकि आईटीसी के शेयरों में 2 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई। इस दौरान निफ्टी शुरुआती कारोबार में पिछले एक महीने के उच्चतम स्तर को छूता दिखा।

टॉप गेनर और लूजर्स
टॉप देनर लिस्ट में कोटक महिंद्रा बैंक, टाटा स्टील, आईटीसी, आईसीआईसीआई बैंक, बजाज फिनसर्व, मारुति, महिंद्रा एंड महिंद्रा और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के शेयरों की सबसे ज्यादा डिमांड रही, जबकि टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, इंफोसिस, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, टेक महिंद्रा, एशियन पेंट्स, विप्रो और टाटा मोटर्स टॉप लूजर्स रहें।