कोटा। लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला के प्रयासों से संसदीय क्षेत्र कोटा-बूंदी के ग्रामीण क्षेत्रों में सामुदायिक भवनों का निर्माण व विस्तार, स्कूलों में कक्षा कक्षों तथा खेल मैदानों का विकास, इंटरलाॅकिंग व ग्रेवल सड़कों, पार्कों के विकास, पुलिया के जीर्णोद्धार, मुक्तिधाम का विकास सहित विभिन्न कार्य होंगे। स्पीकर बिरला की प्रयासों से इन कार्यों के लिए केंद्रीय जनजातीय कार्य मंत्रालय ने संविधान की धारा 275 (1) के तहत 13.15 करोड़ रूपए जारी किए हैं। इसमें 6.92 करोड़ रूपए के कार्य कोटा जबकि 6.63 करोड़ के कार्य बूंदी जिले में होंगे।
कोटा जिले की खैराबाद पंचायत समिति के ग्राम अतरालिया में 7 लाख की लागत से कवंरधोक पार्क परिसर का विकास कार्य एवं बावडी का जीर्णोद्वार कार्य, 10 लाख की लागत से राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय परिसर में इण्टरलॉकिंग खरंजा एवं एक अतिरिक्त कक्षा-कक्ष का निर्माण, ग्राम धारूपुरा के राजकीय प्राथमिक विद्यालय में 15 लाख की लागत से दो अतिरिक्त कक्षा-कक्षों का निर्माण, ग्राम हमाउ में 5 लाख की लागत से इण्टरलॉकिंग सडक निर्माण, ग्राम गणेशपुराकलां से सहरावदा तक 5 लाख की लागत से ग्रेवल सडक निर्माण कार्य होंगे।
ग्राम बुधखान के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में 20 लाख की लागत से दो कक्षा-कक्षों का निर्माण, ग्राम मायला में 15 लाख की लागत से रामगंजमंडी सुकेत सडक की ओर सीसी सडक का निर्माण, ग्राम चारियाखेडी से सम्पर्क सडक के बीच 10 लाख की लागत से पुलिया का जीर्णोद्धार, ग्राम चोसला के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में 15 लाख की लागत से दो कक्षा-कक्ष का निर्माण, ग्राम ढाकिया में 3 लाख की लागत से सार्वजनिक नोहरे में ट्यूबवैल मय मोटर एवं पानी की टंकी का निर्माण, ग्राम ढाकिया से राजूखेडा तक 10 लाख की लागत से ग्रेवल सडक का निर्माण कार्य होंगे।
ग्राम राईखेडा में 8 लाख की लागत से शमशान का विकास कार्य मय चारदीवारी तथा 3 लाख की लागत से राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय की छत मरम्मत, ग्राम निमाणा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में 20 लाख की लागत से 2 कक्षा-कक्षों का निर्माण एवं मरम्मत, ग्राम पीपाखेड़ी में 20 लाख की लागत से सामुदायिक भवन निर्माण विस्तार, ग्राम भगवानपुरा में 20 लाख की लागत से सार्वजनिक सामुदायिक भवन (सदभाव मण्डप) का निर्माण, ग्राम मीन्याखेडी में 15 लाख की लागत से राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में दो अतिरिक्त कक्षा-कक्षों का निर्माण, ग्राम सहरावदा में 20 लाख की लागत से सामुदायिक भवन (सदभाव मण्डप) का निर्माण कार्य होंगे।
ग्राम झीलारा में 5 लाख की लागत से इण्टरलॉकिंग खरंजा मय नाली निर्माण, ग्राम झिलारा में 6 लाख की लागत से इण्टरलॉकिंगध्सीसी मय नाली निर्माण, ग्राम झिरी में 6 लाख की लागत से मोहनलाल जी के मकान से मेन रोड तक इण्टरलॉकिंगध्सीसी मय नाली निर्माण, 5 लाख की लागत से मेन रोड से मण्डावर वालों के मकान तक इंटरलॉकिंग खरंजा मय नाली निर्माण तथा 5 लाख की लागत से राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय की छत की मरम्मत, ग्राम पामाखेडी के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में 15 लाख की लागत से खेल मेदान विकास मय चारदीवारी, ग्राम गउपुरा में 3 लाख की लागत से पेयजल हेतु ट्यूबवैल, सिंगल फेज विद्युत मोटर, टंकी एवं पशु खेल का निर्माण, ग्राम खणी में 5 लाख की लागत से सीसी रोड मय नाली निर्माण तथा 5 लाख की लागत से सीसी रोड मय नाली निर्माण कार्य होंगे।
इसी प्रकार इटावा पंचायत समिति के ग्राम च्यावदा के राजकीय प्राथमिक विद्यालय में 2 15 लाख की लागत से दो कक्षा-कक्षों का निर्माण, ग्राम बडोदिया में 20 लाख की लागत से सामुदायिक भवन का निर्माण, ग्राम राजपुरा में 20 लाख की लागत से सामुदायिक भवन का निर्माण, ग्राम रघुनाथपुरा में 8 लाख की लागत से शमशान का विकास मय चारदीवारी का निर्माण, ग्राम उम्मेदपुरा के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में 15 लाख की लागत से कक्षा-कक्ष एवं चारदीवारी का निर्माण, ग्राम बोरदा में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में 25 लाख की लागत से 3 कक्षा कक्ष का निर्माण, ग्राम करवाड़ के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में 15 लाख की लागत से खेल मैदान की चार दीवारी निर्माण कार्य होंगे।
, समतलीकरण एवं अन्य विकास कार्य तथा 10 लाख की लागत से सामुदायिक भवन की चारदीवारी का निर्माण एवं अन्य विकास कार्य, ग्राम केशोपुरा में 5 लाख की लागत से गांव के मुख्य रास्ते पर सीसी सडक का निर्माण, ग्राम किशनपुरा के मुक्तिधाम में 8 लाख की लागत से विकास कार्य मय पानी की टंकी व चारदीवारी का निर्माण, ग्राम किशनवास से नौनेरा डेम के बीच में 10 लाख की लागत से गांगी (नाले) पर पुलिया निर्माण, ग्राम शेरगंज में 8 लाख की लागत से शमशान का विकास मय चारदीवारी, ग्राम रोहिली में 8 लाख की लागत से शमशान का विकास मय चारदीवारी का निर्माण, ग्राम गण्डावद में 20 लाख की लागत से सामुदायिक भवन का निर्माण कार्य होंगे।
ग्राम कोलाना में 25 लाख की लागत से सड़क निर्माण, ग्राम दुधली के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में 15 लाख की लागत से 2 कक्षा-कक्षों का निर्माण तथा 20 लाख की लागत से सामुदायिक भवन का निर्माण, ग्राम झाडोल में 8 लाख की लागत से मुक्तिधाम विकास कार्य मय चारदीवारी, ग्राम चाणदा में 8 लाख की लागत से मुक्तिधाम विकास कार्य मय चारदीवारी, ग्राम गणेशगंज में 30 लाख की लागत से राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में बरामदा मय 4 कमरों का निर्माण तथा ग्राम लक्ष्मीपुरा में 20 लाख की लागत से राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मे दो कक्षा-कक्ष निर्माण एवं अन्य विकास कार्य करवाए जाएंगे।
सुल्तानपुर पंचायत समिति के ग्राम बूढादीत में 30 लाख रूपए की लागत से सामुदायिक भवन का निर्माण, 8 लाख की लागत से शमशान विकास मय चारदीवारी तथा 10 लाख की लागत से ऐतिहासिक मेले में रंगमंच का निर्माण, ग्राम पीपल्दा के बीरम राजकीय प्राथमिक विद्यालय में 15 लाख की लागत से 2 कमरों का निर्माण, ग्राम आटोन में 5 लाख की लागत से शमशान का विकास, ग्राम प्रेमपुरा एवं मंेहन्दी गांव के मध्य 25 लाख की लागत से खाड़ी पर पुलिया निर्माण, ग्राम दरबीजी में 3 लाख की लागत से उकल्दा रास्ते पर सड़कध्इन्टलॉकिंग निर्माण, ग्राम दरबीजी में 2 लाख की लागत से इन्टलॉकिंग निर्माण तथा ग्राम चाण्डहेडी में पानी की टंकी से हनुमान जी के मंदिर की ओर 5 लाख की लागत से इण्टरलॉकिंग का निर्माण कार्य करवाया जाएगा। इसी प्रकार बूंदी जिले की विभिन्न पंचायत समिति में भी विकास कार्य करवाए जाएंगे।