नई दिल्ली। सैमसंग कंपनी ने Galaxy M14 5G को यूक्रेन में M सीरीज के लेटेस्ट स्मार्टफोन के तौर पर लॉन्च कर दिया है । उम्मीद की जा रही है कि कंपनी इस साल कई डिवाइस लॉन्च करेगी, जिसकी शुरुआत गैलेक्सी A34 5G और गैलेक्सी A54 5जी से होगी, जो भारत में मार्च में रिलीज होंगे।
इसके साथ ही कंपनी इस साल की दूसरी छमाही में गैलेक्सी S23 FE स्मार्टफोन और गैलेक्सी टैब ए9 सीरीज के साथ गैलेक्सी टैब S8 FE टैबलेट को भी लॉन्च करेगी। दक्षिण कोरियाई स्मार्टफोन निर्माता ने हाल ही में गैलेक्सी M14 स्मार्टफोन को 4G और 5G दोनों वेरिएंट के साथ लॉन्च किया था।
कीमत: Samsung Galaxy M14 5G के 4GB + 64GB वेरिएंट की कीमत UAH 8,299 यानी लगभग 18,300 रुपये है और इसी स्मार्टफोन का 4GB + 128GB कॉन्फिगरेशन UAH 8,999 यानी लगभग 19,900 रुपये में उपलब्ध है। बता दें कि इस फोन को तीन कलर वेरिएंट- ब्लू, डार्क ब्लू और सिल्वर में पेश किया गया है। Samsung Galaxy M14 5G अब यूक्रेन में खरीदने के लिए उपलब्ध है। हालांकि सैमसंग ने अभी तक भारत और अन्य देशों में डिवाइस की उपलब्धता की घोषणा नहीं की है।
स्पेसिफिकेशंस: इस स्मार्टफोन में फुल एचडी+ (2408 1080 पिक्सल) रिजॉल्यूशन के साथ 6.6 इंच के पीएलएस एलसीडी डिस्प्ले है। प्रोसेसर की बात करें तो इस स्मार्टफोन एक ऑक्टा-कोर Exynos 1330 प्रोसेसर है, जिसमें माली G68 GPU, 4GB RAM और 128GB तक की इंटरनल स्टोरेज मिलती है।
कैमरा: गैलेक्सी M14 5G में ट्रिपल-रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 50MP के प्राइमरी सेंसर के साथ 2 MP का डेप्थ सेंसर और 2 MP का मैक्रो कैमरा भी शामिल है।इसके अलावा 13MP का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है।
बैटरी: इस स्मार्टफोन में 6000mAH की बैटरी और टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट है, जो 25W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। डिवाइस के कनेक्टिविटी फीचर में 5G, 4G, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.2, NFC और GPS शामिल हैं।