नई दिल्ली। एयर इंडिया के एक केबिन क्रू को कोच्चि एयरपोर्ट पर सोने की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। शफी नाम का शख्स वायनाड का रहने वाला है और उसे 1487 ग्राम सोने के साथ गिरफ्तार किया गया। कस्टम अधिकारियों को उसके बारे में खुफिया जानकारी मिली थी। पता चला था कि बहरीन-कोझिकोड-कोच्चि की फ्लाइट में केबिन क्रू शफी के पास सोना है और वह तस्करी करता है।
शफी ने अपनी कलाइयों पर सोने की परतें लपेट ली थीं। इसके बाद उसे अपनी स्लीव से ढक लिया था। वह ग्रीन चैनल से चुपचाप निकल जाना चाहता था। अधिकारियों ने उसे रोक लिया और पूछताछ की। बता दें कि एक दिन पहले ही सिंगापुर से आने वाले दो यात्रियों के पास से चेन्नई एयरपोर्ट पर 6.9 किलो सोना जब्त किया गया था। इसकी कीमत 3.32 करोड़ रुपये आंकी गई।
अधिकारियों का कहना है कि सिंगापुर से आने वाले यात्री चेन्नई एयरपोर्ट पर एयर इंडिया-347 और 6E-52 से पहुंचे थे। चेन्नई कस्टम्स ने ट्वीट कर कहा था कि एक यात्री का बैग चेक करने पर उसके पास से 6.8 किलोग्राम सोना मिला है। इसकी कीमत लगभग 3.32 करोड़ रुपये है। यात्रियों को गिरफ्तार करके पूछताछ की जा रही है।