पूर्वी राजस्थान प्रादेशिक माहेश्वरी सभा के चुनाव, अजमेरा अध्यक्ष, राठी मंत्री निर्वाचित

0
186

कोटा। पूर्वी राजस्थान प्रादेशिक माहेश्वरी सभा के 30 वें सत्र के चुनाव रविवार को झालावाड़ रोड स्थित माहेश्वरी भवन में अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी महासभा के उपसभापति (पश्चिमांचल) राजेशकृष्ण बिरला के सानिध्य एवं केन्द्रीय चुनाव समिति (पश्चिमांचल) के सदस्य जगदीश प्रसाद कोगटा व केन्द्रीय पर्यवेक्षक कैलाश चन्द्र कोठारी की देखरेख में निर्विरोध सम्पन्न हुए।

सह चुनाव अधिकारी नन्दकिशोर काल्या, प्रमोद कुमार भण्डारी ने बताया कि पूर्वी राजस्थान प्रादेशिक माहेश्वरी सभा के 30 वें सत्र के चुनाव में निर्विरोध निर्वाचन करते हुए महेश चन्द अजमेरा प्रदेश अध्यक्ष, आनन्द स्वरूप राठी को प्रदेश मंत्री, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, कृष्ण कुमार राठी, अर्थ मंत्री घनश्याम लाल सोनी सहित 15 सदस्यों की कार्यकारिणी का निर्विरोध निर्वाचन किया गया।

संगठन की एकता का परिचायक है निर्विरोध निर्वाचन
उपसभापति (पश्चिमांचल) राजेशकृष्ण बिरला ने इस अवसर पर कहा कि निर्विरोध निर्वाचन समाज की एकता व अखण्डता का प्रतीक है। माहेश्वरी समाज संगठन व संख्या की दृष्टी से कम है, ऐसे में समाज की एकता का महत्व और बढ़ जाता है। बिरला ने कहा कि प्रायः यह देखने में आता है कि चुनावों से संगठन में विखण्डन व क्षति होती है। जबकि निर्विरोध निर्वाचन से समाज में एकता की भावना को बल मिलता है, जो समाज कि सफलता का परिचायक है। उन्होंने नई कार्यकारिणी को आह्वान किया कि माहेश्वरी महासभा एवं माहेश्वरी ट्रस्ट के माध्यम से शिक्षा, चिकित्सा व आर्थिक सहयोग की विभिन्न योजनाओं का प्रचार कर समाज के लोगों को लाभांन्वित करें।

ये हुए निर्वाचित
पूर्वी राजस्थान प्रादेशिक माहेश्वरी सभा के 30 वें सत्र के चुनाव में प्रदेश अध्यक्ष, महेश चन्द अजमेरा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, कृष्ण कुमार राठी, उपाध्यक्ष किशनलाल काबरा, कुन्जबिहारी माहेश्वरी, महावीर तोतला, प्रदेश मंत्री आनन्द स्वरूप राठी, अर्थ मंत्री घनश्याम लाल सोनी, संगठन मंत्री धनश्याम नकलक, संयुक्त मंत्री महेश कुमार फलोड़ (कुन्हाड़ी), संयुक्त मंत्री सचिन माहेश्वरी, महेश कुमार झंवर, सह मंत्री राजेश मरचून्या, प्रचार मंत्री रवि कुमार झंवर, कार्यालय मंत्री ललित बाहेती निर्विरोध निर्वाचित किये गये।